Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chit fund fraud Uttarakhand Congress attacked Dhami government

उत्तराखंड में सामने आई चिटफंड धोखाधड़ी, धामी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

  • कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस मामले में सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एलयूसीसी नामक कंपनी ने सहकारी समिति के नाम पर देशभर में लोगों को ठगा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में सामने आई चिटफंड धोखाधड़ी, धामी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस ने उत्तराखंड में चिटफंड धोखाधड़ी मामले में धामी सरकार को घेरा है। पार्टी का आरोप है कि बीते कुछ वर्षों से चिट फंड के नाम पर प्रदेश के भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है, लेकिन सरकार सोई हुई है।

आठ मार्च शनिवार को जिस वक्त राजधानी देहरादून में कई जगह महिला दिवस मनाया जा रहा था, उसी वक्त विभिन्न स्थानों से जुटीं सैकड़ों महिलाएं न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहीं थीं।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस मामले में सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एलयूसीसी नामक कंपनी ने सहकारी समिति के नाम पर देशभर में लोगों को ठगा है।

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भी लोग इस कंपनी की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। कंपनी की ओर से अपने दफ्तरों में प्रधानमंत्री और केंद्रीय सहकारी एवं गृह मंत्री के चित्र लगाकर यह दर्शाया गया था कि यह एक सहकारी समिति है, जो केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय के अंतर्गत पंजीकृत है।

गोदियाल ने कहा कि कंपनी की ओर से यह फर्जीवाड़ा बीते कई वर्षों से किया जा रहा था। क्या सरकार का इंटेलीजेंस ब्यूरो सोया हुआ था, क्या सरकार की पुलिस, प्रशासन या अन्य एजेंसियों को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी। कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें