Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chief Minister Pushkar Singh Dhami government is preparing to form commission for youth in Uttarakhand

उत्तराखंड में युवाओं के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की आयोग बनाने की, तैयारी, मिलेंगी ये सुविधाएं

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की युवाओं के लिए खास कार्ययोजना बनाई है। धामी सरकार की ओर से युवाओं के लिए आयोग बनाने की तैयारी की जा रही है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 10:32 AM
share Share

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को युवा आयोग के गठन का प्रस्ताव जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राज्य की युवा नीति का ड्राफ्ट भी जल्द तैयार करने को कहा।

बैठक में पीआरडी जवानों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस दौरान रेखा आर्या ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान कार्यरत जवानों को 50 रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि देने और पीआरडी जवानों को पोर्टल के जरिए पंजीकृत करने के आदेश हो चुके हैं। 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नवयुवक एवं महिला मंगल दल को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवा एवं महिला मंगल दलों को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जाएं। 

इस संदर्भ में कोई नया प्रस्ताव हो तो जल्द उसे तैयार किया जाए। प्रदेश में युवा आयोग के गठन और युवा नीति पर बोलते हुए आर्या ने कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार सरकार इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। 

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, निदेशक खेल जितेन्द्र सोनकर, अपर निदेशक अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें