लोगों ने डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए
पाटी के ग्रामीणों ने अस्पताल रोड पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डामरीकरण की जांच के लिए डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण सड़क में...

पाटी के ग्रामीणों ने अस्पताल रोड में किए जा रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डामरीकरण जांच की मांग को लेकर तहसीलदार के जरिए डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि पाटी अस्पताल सड़क में इन दिनों डामर किया जा रहा है। कहा कि सड़क में बिना सुपर एलिवेशन के रात्रि के समय और बारिश में डामरीकरण किया जा रहा है। लोगों के बार बार कहने पर भी डामरीकरण में कोई सुधार नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से सड़क में जल भराव होने के कारण डामर में दरार पड़नी शुरू हो गई हैं।
उनका कहना है कि यह सड़क पीएचसी पाटी, डिग्री कॉलेज, बीईओ कार्यालय, पशु चिकित्सालय, जल संस्थान कार्यालय सहित दर्जनों गांवों को जोड़ती हैं। ज्ञापन देने वालों में आनंद मेहता, उत्तम मेहता, राकेश मेहता, राजू लडवाल, हरीश जोशी, पीतांबर गहतोड़ी, दीपक गहतोड़ी, शांति मेहता, कमला मेहता आदि मौजूद रहे। इधर लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि डामरीकरण की जांच की गई है। जिस स्थान पर डामर उखड़ा है, वहां दोबारा से डामर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।