Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतVillagers of Khirdwari Accuse Administration of Neglect After Heavy Rain Damage

मुआवजा नहीं मिलने से खिरद्वारी के वनरावत आक्रोशित

चम्पावत के खिरद्वारी के ग्रामीणों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है और उन्होंने मुआवजे की मांग की है। पूर्व प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ने नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 19 Sep 2024 06:06 AM
share Share

चम्पावत। जिले के एकमात्र आदि वनराजि खिरद्वारी के ग्रामीणों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई बारिश से गांव में व्यापक नुकसान हुआ। नुकसान का आंकलन कर जल्द मुआवजा देने की मांग उठाई। खिरद्वारी के ग्रामीणों ने उनकी उपेक्षा किए जाने पर रोष जताया है। पूर्व प्रधान लक्ष्मी देवी, प्रकाश सिंह, गोविंद सिंह, चंदन सिंह, फतेह सिंह, कौशल्या देवी, सोबन सिंह, टीका सिंह, जोत सिंह, जीत सिंह, प्रेम सिंह, गुमान सिंह, सरस्वती देवी, पार्वती देवी, चंचल सिंह, महेश सिंह आदि का कहना है कि बीते दिनों हुई बारिश से धान और गहत की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन देकर नुकसान की जानकारी दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी नुकसान का आंकलन करने नहीं पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें