गैरसैंण का बैसाखी और दुर्गादेवी का मेला 15 अप्रैल को
गैरसैंण में गंगा माई मंदिर में शिव एवं पार्वती के मिलन का बैसाखी मेला 15 अप्रैल को आयोजित होगा। पुजारी हीरा प्रसाद ने बताया कि तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और पूजा प्रात: नौ बजे प्रारंभ होगी। शिव एवं...

दशकों से गैरसैंण में गंगा माई मंदिर में आयोजित होने वाला शिव एवं पार्वती के मिलन का बैसाखी मेला आगामी दो गते बैशाख यानि 15 अप्रैल को आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुये गंगा माई मंदिर के पुजारी हीरा प्रसाद एवं खीमानंद गैड़ी ने बताया कि इसकी तैयारियां प्रांरभ हो गयी है तथा परिसर में स्थित गंगा माई मंदिर के साथ ही राधा कृष्ण एवं मां भगवती के मंदिर को भी सजाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को प्रात: नौ बजे पूर्ण पारंपरिक रीति एवं रिवाज के साथ पूजा अर्चना प्रांरभ हो जाएगी तथा दो बजे शिव एवं पार्वती की डोली का मिलन होगा। वही दूसरी ओर कुमांऊ एवं गढ़वाल की सीमा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला दुर्गा देवी का पारंपरिक मेला भी 15 अप्रैल को होगा। यह जानकारी दुर्गा देवी मेला समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।