Gairsain to Host Traditional Baisakhi Fair for Shiva and Parvati on April 15 गैरसैंण का बैसाखी और दुर्गादेवी का मेला 15 अप्रैल को , Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsGairsain to Host Traditional Baisakhi Fair for Shiva and Parvati on April 15

गैरसैंण का बैसाखी और दुर्गादेवी का मेला 15 अप्रैल को

गैरसैंण में गंगा माई मंदिर में शिव एवं पार्वती के मिलन का बैसाखी मेला 15 अप्रैल को आयोजित होगा। पुजारी हीरा प्रसाद ने बताया कि तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और पूजा प्रात: नौ बजे प्रारंभ होगी। शिव एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 13 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
गैरसैंण का बैसाखी और दुर्गादेवी का मेला 15 अप्रैल को

दशकों से गैरसैंण में गंगा माई मंदिर में आयोजित होने वाला शिव एवं पार्वती के मिलन का बैसाखी मेला आगामी दो गते बैशाख यानि 15 अप्रैल को आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुये गंगा माई मंदिर के पुजारी हीरा प्रसाद एवं खीमानंद गैड़ी ने बताया कि इसकी तैयारियां प्रांरभ हो गयी है तथा परिसर में स्थित गंगा माई मंदिर के साथ ही राधा कृष्ण एवं मां भगवती के मंदिर को भी सजाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को प्रात: नौ बजे पूर्ण पारंपरिक रीति एवं रिवाज के साथ पूजा अर्चना प्रांरभ हो जाएगी तथा दो बजे शिव एवं पार्वती की डोली का मिलन होगा। वही दूसरी ओर कुमांऊ एवं गढ़वाल की सीमा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला दुर्गा देवी का पारंपरिक मेला भी 15 अप्रैल को होगा। यह जानकारी दुर्गा देवी मेला समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।