Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Challan issued to young man who made reel action taken Nainital police officer and personnel action

रील बनाने वाले युवक का चालान, नैनीताल में पुलिस अफसर-कर्मी पर भी हुआ ऐक्शन

  • एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की जांच एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र को सौंपी है। इस मामले में रविवार को पुलिस ने रील्स बनाने वाले युवक को घंटों कोतवाली में बिठाया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी ने लिखित में माफीनामा दिया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी, हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
रील बनाने वाले युवक का चालान, नैनीताल में पुलिस अफसर-कर्मी पर भी हुआ ऐक्शन

नैनीताल पुलिस के सिपाही, थाना प्रभारियों और अफसरों की रील वायरल मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई रील बनाने वाले युवक पर हुई है। उसे घंटों कोतवाली में बिठाया गया, पूछताछ की गई। बाद में लिखित माफीनामा लेने के बाद युवक का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस के अफसर और कर्मियों को भी तलब किया गया है।

करीब चार-पांच दिन पहले नैनीताल पुलिस के सिपाहियों, एसओजी, थानाध्यक्ष और एक राजपत्रित अधिकारी की हल्द्वानी निवासी युवक के इंस्टाग्राम एकाउंट पर रील वायरल हुई थी। जिसमें एसओजी, थाना प्रभारी, सिपाहियों, दरोगा और जिले के एक बड़े अफसर युवक की सैलून शॉप से सुर्खियों में रहे।

यहां एक थाना प्रभारी केन से कोल्ड ड्रिंक्स का मजा लेते दिखे तो एक दरोगा कुर्सी पर घूमते हुए कॉफी का स्वाद ले रहे थे। इनके साथ एसओजी के एक अधिकारी व सिपाही भी रहे। वहीं जिले के एक बड़े अफसर की रील भी उनके सरकारी वाहन के साथ वायरल हुई। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पुलिस के साथ लोकप्रियता पाने को युवक ने डाली।

पर इससे पहले मामला पुलिस मुख्यालय पहुंचा तो देहरादून से लेकर नैनीताल तक विभाग में हड़कंप मच गया। बात जब पुलिसकर्मियों तक पहुंची तो सैलून वाले युवक से संपर्क कर पुलिस की वर्दी में डाले सारे वीडियो डिलीट करवा दिए। पुलिस मुख्यालय ने मामले का संज्ञान लिया और मामले की जांच के निर्देश दिए।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की जांच एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र को सौंपी है। इस मामले में रविवार को पुलिस ने रील्स बनाने वाले युवक को घंटों कोतवाली में बिठाया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी ने लिखित में माफीनामा दिया है। पुलिस एक्ट में चालान के साथ आरोपी को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी है।

वीडियो की जानकारी नहीं होने का दे रहे हवाला

रील्स से जुड़े इस प्रकरण की जांच एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एसपी क्राइम ने पुलिस के कर्मियों व अधिकारियों को तलब कर उनसे प्रकरण की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पुलिस वालों ने यह हवाला दिया कि उन्हें वीडियो बनने की जानकारी ही नहीं लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें