CBSE स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे एग्जाम, परीक्षा केंद्र पर यह है तैयारी
- अटल स्कूलों के साथ ही राजीव नवोदय में भी सीसीटीवी की व्यवस्था करने को कहा गया है। अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी जरूरी है।
अटल उत्कृष्ट स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी। सीबीएसई ने आगामी बोर्ड इम्तिहान के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले सभी स्कूलों में सीसीटीवी सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं।
जिन स्कूलों में सीसीटीवी सिस्टम नहीं होगा, उन्हें परीक्षा केंद्र की सूची से ही बाहर कर दिया जाएगा। राज्यभर में वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध 189 अटल उत्कृष्ट स्कूल हैं। सीबीएसई के संयुक्त सचिव और क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल ने इस बाबत महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान को दिशा-निर्देश भेजे हैं।
अटल स्कूलों के साथ ही राजीव नवोदय में भी सीसीटीवी की व्यवस्था करने को कहा गया है। अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी जरूरी है। 2025 में होने वाली दसवीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जो भी स्कूल परीक्षा केंद्र के रूप में चुने जा रहे हैं, उनमें अभी से सीसीटीवी की व्यवस्था कर दी जाए।
सीबीएसई की सख्ती के बाद शिक्षा विभाग ने सीसीटीवी की व्यवस्था के लिए हाथ-पांव चलाने शुरू कर दिया। दूसरी ओर, अपर निदेशक-माध्यमिक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूलों में सीसीटीवी सिस्टम के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
उत्तराखंड में इस साल अटल स्कूलों का बोर्ड रिजल्ट रहा था बेहतर
मालूम हो कि सरकार ने वर्ष 2020-21 में उत्तराखंड बोर्ड के 189 स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध करते हुए अटल उत्कृष्ट स्कूल के रूप में संचालित करना शुरू किया था। पहले साल इन स्कूलों का बोर्ड रिजल्ट काफी कमजोर रहा था, अंक सुधार परीक्षा में रिजल्ट सुधर गया था। इस साल अटल स्कूलों का बोर्ड रिजल्ट काफी बेहतर रहा है। यह बात दीगर हैकि सरकार अब तक इन स्कूलों में पूरे शिक्षक और बाकी स्टाफ तक मुहैया नहीं करा पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।