Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cafe owner shot dead in rishikesh in front of house

ऋषिकेश में कैफे संचालक की हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने सीने में उतार दी 4 गोलियां

ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने घर के बाहर चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, ऋषिकेशThu, 8 May 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
ऋषिकेश में कैफे संचालक की हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने सीने में उतार दी 4 गोलियां

ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में एक कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्कूटी सवार दो हमलावर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक नोएडा निवासी 40 वर्षीय नितिन देव का तपोवन स्थित डेक्कन वैली में फ्लैट है। देर रात नितिन अपने कैफे से फ्लैट पर वापस आ रहे थे। फ्लैट के नीचे ही दो बदमाशों ने नितिन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। चार गोली लगने से नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद नितिन के शव को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और लोगों से पूछताछ की।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में स्कूटी सवार दो हमलावर दिखाई दिए। जिनकी पहचान करने के प्रयास पुलिस कर रही है। वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि हत्या की क्या वजह रही होगी इसकी जानकारी की जा रही है। फिलहाल परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस अपनी जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर चुकी है। कई पहलुओं पर जांच को आगे बढ़ाने में जुट गई है। नितिन फ्लैट में अकेला रहता था जबकि उसके तीन फ्लैट और हैं जो किराए पर दिए हुए हैं। नितिन का ऋषिकेश में आस्था पथ किनारे कैफे भी है। फिलहाल पता चला है कि नितिन को चार गोली लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें