कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को बताए बिना प्रशिक्षण-सेवायोजन निदेशालय में हुआ यह काम, तबादले-अटैचमेंट पर जताई नाराजगी
- पत्र में इस पर विभागीय मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। पत्र में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी प्रकरण हो तो उसकी पूर्व जानकारी उन्हें अवश्य दी जाए। सूचना देने के लिए बाकायदा विभागीय मंत्री के कार्यालय की ईमेल आईडी भी निदेशक को भेजी गई है।
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में मंत्री को बताए बिना तबादले और अटैचमेंट का खेल चल रहा है। विभाग के अधिकारी मनमाने तरीके से यह सब कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसपर कड़ी नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को भविष्य में इससे बाज आने की हिदायत दी है।
मंत्री की ओर से निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन को पत्र लिखा गया है। पत्र में साफ किया गया है कि यदि भविष्य में इस तरह के आदेश किए गए तो उन्हें स्वत ही निरस्त समझा जाएगा। मंत्री ने अफसरों को चेताया सेवायोजन निदेशक को निर्देश जारी करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि सेवायोजन विभाग में कार्मिकों के स्थानांतरण, संबद्धीकरण और पदोन्नति संबंधी प्रकरणों पर विभागाध्यक्ष की ओर से उच्च स्तर को संज्ञान में लाए बिना निर्णय लिए जा रहे हैं।
इस संबंध में पहले भी निदेशालय को निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद ऐसे प्रकरणों की विभागीय मंत्री को पूर्व जानकारी नहीं दी जा रही है। पत्र में इस पर विभागीय मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। पत्र में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी प्रकरण हो तो उसकी पूर्व जानकारी उन्हें अवश्य दी जाए। सूचना देने के लिए बाकायदा विभागीय मंत्री के कार्यालय की ईमेल आईडी भी निदेशक को भेजी गई है।
निदेशक बोले, निर्देश प्राथमिकता से लागू किए जाएंगे विभागीय मंत्री के पत्र के बाबत प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के निदेशक संजय कुमार खेतवाल का कहना है कि स्थानांतरण को लेकर कैबिनेट मंत्री की ओर से जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उन्हें प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। निदेशालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
उच्च स्तर के संज्ञान में लाए बिना ही तबादला, संबद्धीकरण समेत पदोन्नति की जा रही थी। इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए चेतावनी जारी की गई है। भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी न दोहराई जाए, इसके लिए सख्त हिदायत जारी की गई है।
सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।