बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने में छूट रहे पसीने, फर्नीचर-इलेक्ट्रांनिक, गोल्ड के रेट करेंगे हैरान
- फर्नीचर से लेकर इलेक्ट्रांनिक उपकरण तक सभी सामाग्री पूर्व की अपेक्षा 10 से 15फीसदी महंगी हो गई हैं। स्वर्ण बाजार में भी महंगाई हावी है। यहां एक तोला सोना ही 96हजार रुपये पार पहुंच गया है।
बेटियों के विवाह होने पर उन्होंने उपहार स्वरूप विभिन्न सामाग्री देने का प्रचलन सदियों से चला आ रहा है। नेपाल, चीन सीमा पर बसे सीमांत जनपद में भी परिजन बेटियों को विवाह के दौरान विभिन्न सामाग्री देते हैं।
हर मां-बाप का सपना होता है कि वह अपनी बेटी को घर सज्जा की प्रत्येक सामाग्री दे, लेकिन सीमांत में बढ़ती महंगाई माता-पिता के अरमानों पर भारी पड़ रही है। फर्नीचर से लेकर इलेक्ट्रांनिक उपकरण तक सभी सामाग्री पूर्व की अपेक्षा 10 से 15फीसदी महंगी हो गई हैं।
स्वर्ण बाजार में भी महंगाई हावी है। यहां एक तोला सोना ही 96हजार रुपये पार पहुंच गया है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बाजार की पड़ताल की। इस दौरान देखने केा मिला कि महंगाई की मार के कारण पूर्व की अपेक्षा अब परिजनों को बेटियों के हाथ पीले करने में अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ रही है।
फर्नीचर
नया बाजार के फर्नीचर कारोबारी कमल पुनेड़ा की मानें तो बीते कुछ समय में लकड़ी के दाम में वृद्धि हुई है। इस कारण अधिकतर सामाग्री का मूल्य बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व तक जो बेड दस हजार की कीमत में मिल रहा था, अब उसका दाम 12हजार के करीब हो गया है,यानि की दो हजार रुपये की वृद्धि।
सोना
स्वर्ण बाजार में महंगाई ने खरीदारों के साथ ही व्यापारियों की भी मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। तीन दिनों में ही एक तोले सोने के मूल्य में तीन हजार से अधिक वृद्धि हुई है। व्यापारी शिवओम वर्मा ने बताया कि बीते रोज शनिवार को एक तोले सोने का बाजार भाव 96हजार 400 रहा। जबकि तीन दिन पहले मूल्य 93हजार था।
इलेक्ट्रांनिक
विवाह के दौरान इलेक्ट्रांनिक सामाग्रियों की खासी मांग होती है, यहां भी महंगाई की मार पड़ी है। सिमलगैर के इलेक्ट्रांनिक कारोबारी प्रकाश पंत बताते हैं कि फ्रीज और वॉशिग मशीन के पूर्व की अपेक्षा दाम बढ़ गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।