Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Bus overturned again in Uttarakhand accident while going from Dehradun to Uttarkashi

उत्तराखंड में फिर पलटी बस, देहरादून से उत्तरकाशी जाते वक्त एक्सीडेंट

  • एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई की जखोल क्षेत्र सुनकंडी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर रास्ते में ही पलट गई है।उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, उत्तरकाशी, लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में फिर एक बार बस पलटी है। देहरादून से उत्तरकाशी जाते वक्त एक बस पलट गई।जनपद उत्तरकाशी जखोल क्षेत्र के पास एक बस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर एसडीआरएफ ने घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल।

आज दिनांक 15 जनवरी 2024 को एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई की जखोल क्षेत्र सुनकंडी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर रास्ते में ही पलट गई है।उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई व बीच रास्ते में एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि बस में लगभग 28 लोग सवार थे जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाल दिया गया है व 14 घायल लोगों को एसडीआरएफ टीम द्वारा सीएससी मोरी नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमें से 06 गम्भीर घायलों को उपचार दिया गया व बाकी अन्य यात्री सभी सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें