Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़bus accident in Uttarakhand roadways bus full of passengers overturned on national highway in Champawat

उत्तराखंड में फिर हुआ बस हादसा, चंपावत में सवारियों से भरी रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर पलटी

  • हादसे में बस में सवार कुल 27 लोग सवार थे। इनमें चालक, 22 महिला और चार पुरुष यात्री शामिल हैं। जबकि परिचालक बस में नहीं था। हादसे में इंद्रा राठौर और कल्पना सिंह दोनों निवासी पिथौरागढ़ को मामूली चोट आई है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, चम्पावत, लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में फिर हुआ बस हादसा, चंपावत में सवारियों से भरी रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर पलटी

उत्तराखंड में एक बार फिर बस हादसा हुआ है। चंपावत जिले में नेशनल हाईवे में सिन्याड़ी के पास रोडवेज बस सड़क में पलट गई। बस चालक समेत सभी 26 यात्री सुरक्षित हैं। बस पलटने के बाद यात्रियों के बीच मदद को चीख-पुकार निकली।

दो यात्रियों को मामूली चोट लगी है। दुर्घटना की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। रोडवेज की बस दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही थी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 3201 सिन्याड़ी के पास सड़क में पलट गई।

हादसे में बस में सवार कुल 27 लोग सवार थे। इनमें चालक, 22 महिला और चार पुरुष यात्री शामिल हैं। जबकि परिचालक बस में नहीं था। हादसे में इंद्रा राठौर और कल्पना सिंह दोनों निवासी पिथौरागढ़ को मामूली चोट आई है।

दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। इधर एआरएम नरेंद्र गौतम ने बताया कि बाद में सभी यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से पिथौरागढ़ रवाना कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।