Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Bloody revenge for atrocities on sister saala murdered jija Haridwar

बहन पर अत्याचार का खूनी बदला, हरिद्वार में जीजा का कर दिया मर्डर; ऐसा गिरफ्तार हुआ साला

  • हरिद्वार में दो मर्डर केसों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जीजा को मौत के घाट उतारने के आरोपी साले को भी श्यामपुर पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 12:24 PM
share Share

हरिद्वार में दो मर्डर केसों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धरतेरस की देररात प्रसाद विक्रेता की पत्थर से कूचकर हत्या कर देने का खुलासा चौबीस घंटे में ही पुलिस कर दिया। मुदकमा वापस नहीं लेने पर पड़ोसी ने ही उसका कत्ल किया था।

उधर, जीजा को मौत के घाट उतारने के आरोपी साले को भी श्यामपुर पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चंद घंटों में हत्या का खुलास करने पर शहर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली को सराहा है।

बहन पर अत्याचार से खिन्न रहने पर की जीजा की हत्या

बहन पर अत्याचार से खिन्न होकर साले ने जीजा की हत्या की थी। श्यामपुर पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी साले को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। धरतेरस की देर रात श्यामपुर क्षेत्र की खत्ता बस्ती चंडीघाट में लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल का अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

आरोप था कि साले ने डंडे से जीजा पर ताबड़तोड़ वार कर डाले थे। गंभीर अवस्था में खून से लथपथ जीजा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर एसओ नितेश शर्मा मौके पर पहुंच गए थे।

पुलिस टीम ने अगली रात को आरोपी लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से दबोच लिया। वह फरार होने की फिराक में था। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून से सनी कमीज बरामद कर ली गई है।

मुकदमा वापस नहीं लेने पर कत्ल

मुकदमा वापस नहीं लेने पर ही प्रसाद विक्रेता की इंटरलॉकिंग टाइल से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या की गई थी। चौबीस घंटे के अंदर शहर कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी पड़ोसी को दबोचा है।

धरतेरस की देर रात ऋषिकुल गंगनहर पुल के पास प्रसाद की दुकान लगाने वाले महेश उर्फ कल्लू 35 वर्ष पुत्र निवासी टंकी नंबर छह मायापुर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसका खून से लथपथ शव दुकान के अंदर फोल्डिंग चारपाई से बरामद हुआ था। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए थे।

मृतक की मां राजकुमारी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। घटनास्थल का निरीक्षण कर शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी थी। पुलिसिया तफ्तीश में गंजु उर्फ राजु पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज कालोनी मायापुर का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को क्षेत्र से दबोच लिया।

कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि अप्रैल माह में उसका मृतक महेश उर्फ कल्लू से लेन देन को लेकर विवाद हुआ था। उसके परिजन ने उसके खिलाफ इस संबंध में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि वह कल्ल और उसके परिजन पर मुकदमे में समझौते के लिए दबाव बना रहा था लेकिन वे तैयार नहीं हो रहे थे।

बल्कि उसे जेल भिजवाने की धमकी दे रहे थे। बताया कि मृतक और उसके परिजन अक्सर उसकी दुकान के आस पास आकर छींटाकशी करते थे। इन सब बात से क्षुब्ध होकर उसने उस दिन उसकी दुकान पर पहुंचकर इंटर लॉकिंग टाइल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2019 में भी एक सब्जी विक्रेता की हत्या की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें