Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Bloody game for not giving the bike keys husband Irshad beat his wife to death in Roorkee

बाइक की चाबी न देने पर खूनी खेल, रुड़की में पति इरशाद ने पत्नी की पीट पीटकर किया मर्डर

  • आरोप है कि नशे में धुत युवक ने जब पत्नी से बाइक की चाबी मांगी तो पत्नी ने पति की हालात देखते हुए चाबी देने से इंकार कर दिया। गुस्से में आकर युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना शनिवार देर शाम की है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की चाबी न देने पर खूनी खेल, रुड़की में पति इरशाद ने पत्नी की पीट पीटकर किया मर्डर

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रुड़की के बुग्गवाला थाना क्षेत्र के गांव बंदरजूड़ में शराब के नशे में धुत युवक ने पीट पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

आरोप है कि नशे में धुत युवक ने जब पत्नी से बाइक की चाबी मांगी तो पत्नी ने पति की हालात देखते हुए चाबी देने से इंकार कर दिया। गुस्से में आकर युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना शनिवार देर शाम की है।

थानाध्यक्ष बुग्गावाला भगवान सिंह महर को मृतक के परिजनों ने बताया कि इरशाद पुत्र सफाकत निवासी ग्राम बंदरजूड़ शराब के नशे में शनिवार देर शाम अपने घर पहुंचा। बाहर जाने के लिए पत्नी से बाइक की चाबी मांगने लगा।

इरशाद को नशे की स्थिति में देखकर पत्नी इसराना ने चाबी देने से इन्कार कर दिया। इस बात से नाराज इरशाद ने अपनी पत्नी इसराना की बेरहमी से पिटाई शुरु कर दी। पास के लोगों ने जब इसराना को छुड़ाने का प्रयास किया तो इरशाद ने उसका बाल पकड़कर सर को फर्श में पटक दिया। गंभीर हालत में इसराना को रुड़की अस्पताल ले जाया गया।

जहां चिकित्सकों ने 30 वर्षीय इसराना को मृत घोषित कर दिया। बुग्गावाला थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया की मृतका के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर महिला के पति समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वर्ष 2021 में हुई थी इसराना की शादी

परिजनों ने बताया कि इसराना की शादी 25 नवम्बर 2021 में बुग्गावाला क्षेत्र के गांव बंदरजूड़ में इरशाद के साथ हुई थी। तब से ही इसराना को इरशाद ने दहेज के लिए परेशान करना शुरु कर दिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज भी दिया था। इसके बावजूद इरशाद बहन को दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करता था।

मृतका के भाई ने नौ लोगों के खिलाफ दी तहरीर

मृतक के परिजन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। परिजनों ने आरोपी इरशाद समेत ससुराल पक्ष के करीब नौ लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि बहुत जल्द आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अन्य के खिलाफ भी मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।