सरकारी जमीन पर सीमेंट के पाइप पर हुआ खूनी विवाद, बाजार में दौड़ाकर युवक को मारी गोली
- शाहनवाज एक नवंबर की रात घर पर थे। आरोप है कि इसी बीच अरजिंदर सिंह कार लेकर पहुंचा, जबकि विमल जेसीबी के साथ आ धमका। आरोप है कि घर के बाहर पड़े सामान को तोड़ना शुरू किया तो पति ने इसका विरोध किया।
सरकारी जमीन पर सीमेंट का पाइप रखने पर बीते शुक्रवार की देर रात को विवाद हो गया। इस दौरान युवक को दौड़ाकर रिवाल्वर से दो गोली मारी गई। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अभी फरार बताया जा रहा है। रायवाला पुलिस के मुताबिक रुकसाना निवासी छिद्दरवाला ने शिकायत दी।
बताया कि पति शाहनवाज एक नवंबर की रात घर पर थे। आरोप है कि इसी बीच अरजिंदर सिंह कार लेकर पहुंचा, जबकि विमल जेसीबी के साथ आ धमका। आरोप है कि घर के बाहर पड़े सामान को तोड़ना शुरू किया तो पति ने इसका विरोध किया।
इसी बीच अरजिंदर सिंह ने रिवाल्वर से पति पर तीन गोलियां चलाईं, जिसमें दो गोली शाहनवाज को लगी। जख्मी हालत में आसपास के लोगों की मदद से घायल को जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरजिंदर सिंह और विमल दोनों निवासी छिद्दरवाला, रायवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी अरजिंदर सिंह को छिद्दरवाला से ही गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।