उत्तराखंड नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बना तो तीन गुना तेजी से विकास, सीएम धामी ने बताई क्या प्लानिंग
- उन्होंने भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाकर हमें और मजबूत करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनेगा तो केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं का लाभ वहां तक पहुंचेगा। उन्होंने वादा किया कि ट्रिपल इंजन सरकार तीन गुना तेजी से विकास करेगी। लेकिन, अगर बोर्ड मजबूत नहीं हुआ तो कांग्रेस के लोग विकास में बाधक भी बन सकते हैं। इसलिए, लोग भाजपा के प्रत्याशियों को वोट करें।
मंगलवार को जीएमएस रोड स्थित फार्महाउस में आयोजित हुए भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाकर हमें और मजबूत करें।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सविता कपूर, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, महानगर प्रभारी कुलदीप कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, संयोजक जोगेंद्र पुंडीर, श्याम अग्रवाल, आदित्य चौहान, अतुल कपूर, विश्वास डाबर, विनय गोयल, विजेंद्र थपलियाल, सुमित पांडे, अंजू बिष्ट, हरीश कोहली और बबलू बंसल मौजूद रहे।
रजनी के भाषण पर जमकर बजीं तालियां
इस दौरान सौरभ थपलियाल के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचीं भाजपा नेता मैडम रजनी रावत के अपने अंदाज में दिए गए भाषण पर खूब तालिया बजीं। उन्होंने सबसे पहले कहा कि मेरे छोटे भाई धामी ने मुझे फोन करके बुलाया तो मुझे आना ही था। उन्होंने कहा कि मैं यूपी, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित तमाम जगह जाती हूं, वहां सभी जगह मेरे भाई का पोस्टर लगा दिख जाता है, जिस पर मुझे गर्व है। फिर कहा कि मेरे छोटे भाई सौरभ को जरूर वोट देकर भारी मतों से जिताना। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनको छोटे भाई धामी ने बुला लिया है तो वे चुनाव तक मैदान में ही रहेंगी। वे हर घर और हर बस्ती में जाकर भाजपा के लिए वोट मांगेंगी।
शहर में सीसीटीवी का जाल बिछाएंगे सौरभ
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि अगर वे मेयर बनते हैं तो बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा भी प्राथमिकता होगी। उन्होंने वादा किया कि वे नगर निगम क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाएंगे। नगर निगम क्षेत्र में ऐसी कोई जगह नहीं बचेगी, जहां स्ट्रीट लाइट न हो। वे शहर के ड्रेनेज, जाम और पार्किंग की समस्या को लेकर भी योजनाओं पर काम कराएंगे। पिंक टॉयलेट और रिंग रोड का काम करवाने की भी बात कही। साथ ही, कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करें।
कहा-निडरता से अपनी बात रखता है अब भारत
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत की दब्बू और पिछलग्गू वाली क्षवि थी, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदली है। आज हर मंच पर जहां भारत निडरता से अपनी बात रखता है, वहीं दुनिया के किसी भी कोने में कोई घटना होती है तो सभी देश भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने थूक और लैंड जिहाद जैसी मानसिकता पर भी कड़ी कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।