Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Big game of people from UP Delhi Haryana buying land action taken on violation of bhu kanoon Haridwar uttarakhand

UP, दिल्ली-हरियाण के लोगों का जमीन खरीदने पर बड़ा खेल, हरिद्वार में भू-कानून के उल्लंघन पर ऐक्शन

  • हरिद्वार प्रशासन ने वर्तमान भू-कानून का उल्लंघन करने वाले ऐसे 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ज्यादातर मामलों में औद्योगिक प्रयोजन के लिए जमीन ली गई लेकिन मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, सागर जोशीSun, 24 Nov 2024 10:41 AM
share Share

यूपी, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के लोगों ने भू-कानून का उल्लंघन कर उत्तराखंड के हरिद्वार में जमीनें खरीदीं हैं। हरिद्वार जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की तो गलत तरीके से भूमि खरीदने वालों के नाम सामने आने लगे हैं।

प्रशासन ने वर्तमान भू-कानून का उल्लंघन करने वाले ऐसे 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ज्यादातर मामलों में औद्योगिक प्रयोजन के लिए जमीन ली गई लेकिन मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के डीएम से भू-कानून उल्लंघन के मामलों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था। हरिद्वार जिला प्रशासन की जांच में 25 लोगों के नाम सामने आए। इनमें से 11 मामले रुड़की तहसील, 10 हरिद्वार और चार भगवानपुर क्षेत्र में हैं।

जांच में पाया गया कि औद्योगिक प्रयोजन के लिए भूमि ली गई, लेकिन मौके पर या तो जमीन खाली है या फिर चारदीवारी कर छोड़ दिया गया है। कई जगह कृषि के लिए भूमि ली गई, लेकिन वहां चार दीवारी कर दी गई है या फिर आश्रम बना दिया गया है।

इन लोगों के नाम आए सामने

बिजनौर निवासी अश्वनी कुमार, मुजफ्फरनगर एक्सपोर्ट जफर मार्ग दिल्ली, ऑक्सो इंडस्ट्रीज, कार्निका गारमेंट्स प्रीतमपुरा दिल्ली, निखालुस आर्गेनिक प्रोड्यूसर फेडरेशन कनखल, रेडियंट बार मुजफ्फरनगर, विनोद कुमार निवासी मथुरा, मदर गंगेज हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज दिल्ली, दुर्गा जी लाइफ लखनऊ यूपी हैं।

इसके अलावा राजबाबा पत्नी जोगेंद्र निवासी आगोट बुलंदशहर यूपी, विषम प्रा. लि. पश्चिम बंगाल, वेन्चूरेना लाइफ साइंसेज रायगढ़ महाराष्ट्र, केजीएन फूड इंडस्ट्रीज किशनपुर, बिजनौर, रवि कुमार चौहान निवासी विश्वासनगर दिल्ली, राजेश कुमार निवासी पंचकुला हरियाणा, गूजन पाहरिया निवासी दक्षिण दिल्ली, राजेश कुमार निवासी पंचकूला हरियाणा, सुमित कुमार, सुरेंद्र प्रताप सिंह सुल्तानपुर यूपी का नाम शामिल है।

प्रदेश में 434 लोगों को दिए जा चुके हैं नोटिस

उत्तराखंड में भूमि की खरीदफरोख्त में मानकों के उल्लंघन के अब तक 434 मामने सामने आ चुके हैं। इन सभी को नोटिस जारी हो चुके हैं। कई लोगों ने परिवार के कई सदस्यों के नाम पर जमीन खरीदी है। ऐसे मामलों में संख्या भी काफी ज्यादा है, जिन्होंने भूमि खरीदने के प्रयोजन को पूरा नहीं किया। उद्योग, स्कूल आदि स्थापित करने के नाम पर खरीदी गई जमीनों का दूसरे कामों में प्रयोग किया।

हरिद्वार में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने जमीन खरीदने के बाद तय शर्तों का पालन नहीं किया। अभी तक ऐसे 25 लोगों के नाम सामने आए हैं। जल्द इन पर केस दर्ज कराया जाएगा।

कर्मेंद्र सिंह, डीएम, हरिद्वार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें