Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Beneficiaries pension stuck due to technical problem in portal till when will they get relief?

पोर्टल में तकनीकी दिक्कत से लाभार्थियों की पेंशन अटकी,अब कबतक मिलेगी राहत

  • सरकार के पोर्टल में दिक्कत के चलते फरवरी की किस्त में विलम्ब हो गया। इसके चलते लाभार्थी बैंको के चक्कर लगा रहे हैं और आजीविका के लिए मुश्किलें हो रही हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि सभी लाभार्थियों की पेंशन की किस्त कार्यालय स्तर पर अपडेट की जा चुकी हैं

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
पोर्टल में तकनीकी दिक्कत से लाभार्थियों की पेंशन अटकी,अब कबतक मिलेगी राहत

सरकार के पोर्टल में खराबी के चलते समाज कल्याण विभाग से जिले के 1,59,672 पेंशन लाभार्थियों की मासिक पेंशन अटक गई है। इससे पेंशन धारकों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।प्रत्येक माह पांच तारीख तक विधवा, वृद्धा, विकलांग और किसान पेंशन की किस्त लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाती थी।

सरकार के पोर्टल में दिक्कत के चलते फरवरी की किस्त में विलम्ब हो गया। इसके चलते लाभार्थी बैंको के चक्कर लगा रहे हैं और आजीविका के लिए मुश्किलें हो रही हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि सभी लाभार्थियों की पेंशन की किस्त कार्यालय स्तर पर अपडेट की जा चुकी हैं।

पोर्टल में दिक्कत के कारण हस्तांतरण नहीं हो सका। अगले सप्ताह में सभी लाभार्थियों के खातों में पेंशन की किस्त पहुंच जाएगी। वृद्धा के पेंशन लाभार्थी युसूफ, अबल सिंह, जयपाल, शमशेर अली, रांझा आदि का कहना है कि घर का खर्च चलाने के लिए उनके पास समाज कल्याण विभाग से मलिने वाली पेंशन ही उनका सहारा है।

पेंशन न मिलने से काफी परेशानी हो रही है। पेंशन से पूरे महीने का खर्च चलता है, लेकिन समय से पेंशन नहीं मिल पाने से गुजारा करना मुश्किल हो जाता है। विधवा पेंशन की लाभार्थी दलजीत कौर, रमजानो, बाला देवी आदि का कहना है कि बच्चों की स्कूल फीस, दवाई और घरेलू खर्च को सहारा मिल जाता है। इस बार अभी तक पेंशन नहीं आने से दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें