Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Are you troubled by electricity bill problems UPCL camp all tension will go away

बिजली बिल की समस्याओं से हैं परेशान, UPCL कैंप से दूर होगी सारी टेंशन

  • ऊर्जा निगम मुख्यालय में राजस्व वसूली समीक्षा करते हुए एमडी अनिल कुमार ने कहा कि दीपावली के समय सभी के एकजुट प्रयासों से बेहतर बिजली सप्लाई रही। सर्दियों में भी बिजली आपूर्ति की सप्लाई को बेहतर बना कर रखा जाए।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 10:08 AM
share Share

अगर आप बिजली के बिलों की किसी भी तरह की समस्या से परेशान हैं तो जल्द ही आपकी सभी समस्याओं का निस्तारण होने वाला है। यूपीसीएल उपभोक्ताओं के लिए विशेष कैंप लगाने जा रहा है। कैंप में बिजली बिलों से जुड़ी हर समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण और बिजली बिल वसूलने को ऊर्जा निगम की ओर से विशेष कैंप और विशेष अभियान चलाए जाएंगे। राजस्व वसूली में बेहतर काम करने वाले सब डिवीजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।

ऊर्जा निगम मुख्यालय में राजस्व वसूली समीक्षा करते हुए एमडी अनिल कुमार ने कहा कि दीपावली के समय सभी के एकजुट प्रयासों से बेहतर बिजली सप्लाई रही। सर्दियों में भी बिजली आपूर्ति की सप्लाई को बेहतर बना कर रखा जाए।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा को प्राथमिकता पर रखते हुए शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। अफसर सब डिवीजन स्तर पर लगने वाले शिविरों में स्वयं भी मौजूद रहें। कैंपों में नये बिजली कनेक्शन, मीटरिंग और बिलिंग से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने कहा कि कैंपों का प्रचार प्रसार किया जाए। बकाएदारों को नोटिस जारी किए जाएं। ऑनलाइन बिलिंग को लेकर कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाए। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल मिल सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में निदेशक ऑपरेशन एमआर आर्य, निदेशक वित्त कमल शर्मा, सतीश चंद, एनएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें