बिजली बिल की समस्याओं से हैं परेशान, UPCL कैंप से दूर होगी सारी टेंशन
- ऊर्जा निगम मुख्यालय में राजस्व वसूली समीक्षा करते हुए एमडी अनिल कुमार ने कहा कि दीपावली के समय सभी के एकजुट प्रयासों से बेहतर बिजली सप्लाई रही। सर्दियों में भी बिजली आपूर्ति की सप्लाई को बेहतर बना कर रखा जाए।
अगर आप बिजली के बिलों की किसी भी तरह की समस्या से परेशान हैं तो जल्द ही आपकी सभी समस्याओं का निस्तारण होने वाला है। यूपीसीएल उपभोक्ताओं के लिए विशेष कैंप लगाने जा रहा है। कैंप में बिजली बिलों से जुड़ी हर समस्याओं का हल निकाला जाएगा।
बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण और बिजली बिल वसूलने को ऊर्जा निगम की ओर से विशेष कैंप और विशेष अभियान चलाए जाएंगे। राजस्व वसूली में बेहतर काम करने वाले सब डिवीजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
ऊर्जा निगम मुख्यालय में राजस्व वसूली समीक्षा करते हुए एमडी अनिल कुमार ने कहा कि दीपावली के समय सभी के एकजुट प्रयासों से बेहतर बिजली सप्लाई रही। सर्दियों में भी बिजली आपूर्ति की सप्लाई को बेहतर बना कर रखा जाए।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा को प्राथमिकता पर रखते हुए शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। अफसर सब डिवीजन स्तर पर लगने वाले शिविरों में स्वयं भी मौजूद रहें। कैंपों में नये बिजली कनेक्शन, मीटरिंग और बिलिंग से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि कैंपों का प्रचार प्रसार किया जाए। बकाएदारों को नोटिस जारी किए जाएं। ऑनलाइन बिलिंग को लेकर कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाए। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल मिल सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में निदेशक ऑपरेशन एमआर आर्य, निदेशक वित्त कमल शर्मा, सतीश चंद, एनएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।