महाकुंभ में जिसे बताया जा रहा है साध्वी, असल में कौन है वह ‘वायरल सुंदरी’
असल में जिस साध्वी की सुंदरता की इतनी चर्चा की जा रही है वह एक मॉडल और ट्रैवलर हैं। उनका नाम हर्षा रिछारिया है। हर्षा इंस्टाग्राम स्टार भी हैं।
प्रयागराज में सोमवार से शुरू हुए महाकुंभ में पहले ही दिन लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी ली। गंगा किनारे लाखों संत महात्मा अपनी कुटी लगा चुके हैं। तरह-तरह के साधु-संतों और उनकी जीवनशैली की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। इस बीच एक 'सुंदर साध्वी' की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि, उनकी असली पहचान कुछ और है।
दरअसल में जिस साध्वी की सुंदरता की इतनी चर्चा की जा रही है वह एक एंकर और ट्रैवलर हैं। उनका नाम हर्षा रिछारिया है। हर्षा इंस्टाग्राम स्टार भी हैं। हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम के बायों में बताया है कि वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं। वह खुद को 'हिंदू सनातन शेरनी' लिखती हैं। हर्षा को इंस्टाग्राम पर 7 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
हर्षा का अपना यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह खुद को ट्रैवलर बताती हैं। हर्षा के कई वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर खूब वायरल हैं। अब साध्वी के भेष में उनकी उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिससे वह चर्चा में आ गई हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें भी वायरल कर रहे हैं।
हर्षा इन दिनों प्रयागराज में हैं। वह निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ दिखती हैं आस्था में सराबोर हैं। हर्षा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि वह काफी धार्मिक प्रवृत्ति की हैं और हिंदू आस्था से जुड़े धार्मिक स्थानों पर अक्सर जाती रहती हैं। एक तरफ जहां वह बड़े कॉर्पोरेट फंक्शन में एंकर की भूमिका में होती हैं तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी खूब हिस्सा लेती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।