Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Amit Shah will conclude the National Games

अमित शाह करेंगे राष्ट्रीय खेलों का समापन: CM धामी

  • उन्होंने पहाड़ी भट्ट (सोयाबीन) की दाल के साथ चावल लिए और बैठकर झारखंड-असम के खिलाड़ियों के साथ भोजन किया। खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड में खाने और रहने की बेहतर सुविधा मिल रही है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
अमित शाह करेंगे राष्ट्रीय खेलों का समापन: CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के हल्द्वानी में होने वाले समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। शाह ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में चल रहे राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ भोजन भी किया।

धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लौटते वक्त अचानक स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे। गेट पर खेल विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इसके बाद सीएम खिलाड़ियों के लिए बनी मैस में पहुंचे, यहां विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी भोजन कर रहे थे। धामी ने अधिकारियों से खाने का मैन्यू पूछा और खिलाड़ियों से इसकी गुणवत्ता की जानकारी ली।

उन्होंने पहाड़ी भट्ट (सोयाबीन) की दाल के साथ चावल लिए और बैठकर झारखंड-असम के खिलाड़ियों के साथ भोजन किया। खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड में खाने और रहने की बेहतर सुविधा मिल रही है।

धामी ने उठाई राइफल धामी यहां से त्रिशूल शूटिंग रेंज पहुंचे और विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने 50 मीटर एयर राइफल के इवेंट में राइफल शूटिंग की बारीकियां जानीं। इस दौरान उन्होंने राइफल उठाकर भी देखी। मीडिया से बातचीत में धामी ने कहा कि खिलाड़ी उत्तराखंड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं यही उनकी कोशिश है। इस दौरान सीएम ने डीओसी सुभाष राणा सोशल मीडिया पर खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करने को कहा।

लॉन बॉल ग्राउंड की तारीफ झारखंड के खिलाड़ी दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान स्पोर्ट्स कॉलेज में बने लॉन बॉल ग्राउंड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैदान का भविष्य में भी रखरखाव किया जाए। उन्होंने सीएम से कहा कि देश में लॉन बॉल के ऐसे ग्राउंड कम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें