‘परिवार के शिक्षित होने पर ही समाज में होगा बदलाव
एसएसजे विवि के लक्ष्मी देवी टम्टा सेंटर फॉर वूमन स्टडी सेंटर और भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में वंचित समूहों की शिक्षा, समाज और संस्कृति...

एसएसजे विवि के लक्ष्मी देवी टम्टा सेंटर फॉर वूमन स्टडी सेंटर व भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमिनार हुआ। सेमिनार में वंचित वर्गों की शिक्षा, समाज और संस्कृति पर मंथन किया गया। रविवार को महात्मा ज्योतिराव फुले व डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में ‘वंचित समूहों का समाज, संस्कृति और शिक्षा : मुद्दे और चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमिनार हुआ। इसमें शिक्षाविद, शोधार्थियों और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। वंचित समूहों से जुड़ी सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक जटिलताओं पर चर्चा की गई। एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि जब तक परिवार शिक्षित नहीं होगा। तब तक समाज में बदलाव संभव नहीं है। बीबीएयू लखनऊ के प्रो. हरिशंकर सिंह ने कहा कि फुले के विचारों को व्यवहारिक धरातल पर उतारने की जरूरत है। यहां एसएसजे विवि के कुलसचिव डॉ. डीएस बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट, डॉ. संगीता पंवार, प्रो. रिजवाना सिद्दकी, डॉ. अर्पणा तिवारी, विजय भट्ट, डॉ. भास्कर चौधरी, डॉ. ममता असवाल, डॉ. नीलम, डॉ. अंकिता, डॉ. पूजा प्रकाश, डॉ. देवेंद्र सिंह चम्याल, डॉ. ममता काण्डपाल, डॉ. संदीप पांडे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।