श्रावण मास के सोमवार जागेश्वर दर्शन को उमड़े भक्त
अल्मोड़ा। श्रावण माह के चौथे सोमवार को जागेश्वर धाम में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। मंदिर में सुबह 5 बजे से पूजा करने वालों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। आरतोला...
अल्मोड़ा। श्रावण माह के चौथे सोमवार जागेश्वर धाम में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जागेश्वर क्षेत्र बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा। वहीं, आरतोला पार्किंग फुल होने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सोमवार सुबह से ही जागेश्वर धाम में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। सुबह 5 बजे से मंदिर में पूजा करने वालों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। लंबे इंतजार के बाद लोगों ने जागेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। लोगों ने शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। पुजारियों ने भक्तों को जागेश्वर ज्योतिर्लिंग, हनुमान मंदिर, पुष्टि माता, महामृत्युंजय बाबा और बटुक भैरव की पूजा कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।