Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाAlmora Protest Against DDA s Continuation Demands Immediate Abolition

‘जिला विकास प्राधिकरण जल्द समाप्त करे सरकार

अल्मोड़ा में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने डीडीए को जल्द समाप्त करने की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक यह समाप्त नहीं होगा, वे डटे रहेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 10 Sep 2024 08:24 AM
share Share

अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण के समाप्त नहीं होने पर मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। सरकार से डीडीए को जल्द समाप्त करने की मांग की। समाप्त नहीं होने तक डटे रहने की चेतावनी दी। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने चौघानपाटा पहुंचकर जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में साप्ताहिक धरना दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि जिला विकास प्राधिकरण पहाड़ी क्षेत्रों के कतई अनुकूल नहीं है। यहां के लोगों को इससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समिति इसे हटाने की लंबे समय से मांग कर रही है, लेकिन सरकार की ओर से फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सदस्यों ने सरकार से जल्द से जल्द डीडीए हटाने की मांग की। यहां निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, एमसी काण्डपाल, ललित मोहन पंत, रॉबिन, प्रतेश पांडे, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनंद बगडवाल, अवनी कुमार अवस्थी, चंद्रमणी भट्ट, हर्ष कनवाल, सुनयना मेहरा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें