Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Almora bus accident Wet eyes kept searching for loved ones in 36 dead bodies mass postmortem

अल्मोड़ा बस हादसा: 36 लाशों के ढेर में अपनों को तलाशती रहीं नम आखें, सामूहिक पोस्टमार्टम देख कांप उठी रूह

  • अल्मोड़ा जिले में बस के गहरी खाई में गिरने से 36 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि चार घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 02:16 PM
share Share

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह बस के गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की चिंताजनकर हालत को देखते हुए हुए उन्हें एयर लिफ्ट कर एम्स के लिए रेफर किया गया है। बस हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों ने रामनगर स्थित अस्पताल की दौड़ लगाई। अस्पताल में लगी लाशों की भीड़ के बीच लोग अपने परिजनों को नम आंखों से तलाशते रहे।

कड़ी मेहनत के बाद जब लोगों को अपने परिवारवालों की सफेद चादर में लिपटी लाश दिखी तो उनके सब्र का बांध भी टूट गया। अपने को देख परिजना फुट-फुटकर रोने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

एक साथ सामूहिक पोस्टमार्टम को देखकर लोग सिहर उठे। सभी के आंखें नम हो गई थीं। बस हादसे के बाद एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को नैनीताल जिले के रामनगर में पहुंचाया गया।

ऐसे हुआ अल्मोड़ा बस हादसा

पौड़ी जिले के गौलीखाल से नैनीताल जिले के रामनगर जा रही बस अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक में स्थान मार्चुला (कूपी बैण्ड) के पास करीब-करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है।

बस हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट

अल्मोड़ा बस हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बस हादसे का संज्ञान लेते हुए डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने त्वरित प्रक्रिया के तहत जिला आपदा परिचालन केंद्र में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी तत्काल रांसी हेलीपैड पौड़ी से प्रभावित स्थल के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही नैनीताल जिलाधिकारी भी पल-पल की अपडेट ले रहीं हैं।

सीएम धामी का बस हादसे में सख्त ऐक्शन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित क्षेत्र के ARTO प्रवर्तन को सस्पेंड कर कुमाऊं कमिश्नर को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। सीएम धामी ने प्रशासन को घायलों का उम्दा चिकित्सीय सुविधाएं देने के सख्त निर्देश दिए हैं।

सीएम ने दिल्ली के अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। सीएम धामी दोपहर बाद करीब साढ़ तीन बजे रामनगर पहुंचेंगे। सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को एक-एक लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें