टैक्सी के किराए में हवाई जहाज का सफर, दिल्ली-पिथौरागढ़ फ्लाइट का 3 हजार तक किराया
- पूर्व दिल्ली से दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी 42 सीटर विमान में 21 यात्रियों के साथ पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एलायंस एयर का 42 सीटर विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली (आईजीआई एयरपोर्ट) से प्रात: 10.30 बजे रवाना होकर 11.28 बजे यहां नैनी सैनी एयरपोर्ट पर पहुंचा।
दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच पहली बार 42 सीटर विमान सेवा शुरू हो गई है। हवाई जहाज का किराया तीन हजार तक तय गया गया है। हवाई सेवा शुरू होने के बाद दिल्ली और उत्तराखंड में रहने वाले लोगों ने विमान सेवा का जमकर फायदा उठाया।
इससे पूर्व दिल्ली से दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी 42 सीटर विमान में 21 यात्रियों के साथ पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एलायंस एयर का 42 सीटर विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली (आईजीआई एयरपोर्ट) से प्रात: 10.30 बजे रवाना होकर 11.28 बजे यहां नैनी सैनी एयरपोर्ट पर पहुंचा।
जबकि, पिथौरागढ़ से इसी विमान से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा 27 यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। उत्तराखण्ड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शुरू हुई इस हवाई सेवा से सीमांत के लोगों में उत्साह है।
दिल्ली से नैनी सैनी एयरपोर्ट पर विमान के पहुंचते ही दमकल वाहनों ने पानी की बौछार (वाटर कैनन) कर उसका स्वागत किया। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। शुभारंभ कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने देहरादून से वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
टैक्सी के किराए में हवाई जहाज का सफर होगा
दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा के शुभारंभ पर ऑफर के चलते यात्रियों को मिली किराए पर छूट ने यात्रा का आनंद दोगुना कर दिया। पूर्व तक लगभग जिस किराए में वह लोग दिल्ली से टैक्सी के जरिए जिला मुख्यालय पहुंचते थे, उतने ही मूल्य में हवाई सफर कर जिला मुख्यालय पहुंचे।
परिवहन निगम के बसों के अलावा इन दिनों सीमांत के कई टैक्सी संचालक आमजन को सीधे दिल्ली तक की भी सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। प्रतियात्री किराया दो से तीन हजार रुपये के बीच में निर्धारित है, जिसमें 14से 15 घंटे लगते हैं।
दिल्ली से विमान में यात्रा कर गुरुवार को नैनीसैनी एयरपोर्ट में पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें हवाई सेवा के लिए 2700 से लेकर 3200 रुपये किराया चुकाया है। हितेश जोशी ने बताया कि उन्होंने 2700 रुपये में टिकट बुक किया। शांति सामंत को हवाई सेवा का टिकट 2हजार 712 में पड़ा। दिल्ली निवासी यात्री नीरज को तीन हजार रुपये खर्च करने पड़े।
विमान सेवा का किराया 4हजार किया जाए फिक्स
पिथौरागढ़। होटल एसोसिएशन ने सरकार से विमान सेवा का किराया चार हजार रुपये फिक्स करने की मांग की है। गुरुवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने विमान सेवा के शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस पहल के बाद सीमांत में पर्यटन गतविधियां बढ़ेगी।
उन्होंने ऑफर को छोड़कर टिकट बुकिंग का किराया सात हजार 447 रुपये निर्धारित करने पर नाराजगी जताई है। भट्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई सेवा करेगा, लेकिन जिस तरह किराया तय किया गया है। इससे आम आदमी के लिए विमान से दिल्ली का सफर करना आसान नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।