Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़After the rain chill increased due to the cold winds how will the weather be in Uttarakhand for the next 2 days

बारिश के बाद सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, कैसे रहेगा उत्तराखंड में अगले 2 दिन मौसम?

  • मसूरी में सामान्य से चार डिग्री कम यानी सात डिग्री सेल्सियस रहा। दून में 10.2, जबकि मसूरी में 19.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। दोनों जगह शुक्रवार रात को बारिश शुरू हुई, जो शनिवार सुबह भी जारी रही। दिन में भी कई दौर की बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को देहरादून में मौसम खुलने की उम्मीद है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 11:42 AM
share Share
Follow Us on
बारिश के बाद सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, कैसे रहेगा उत्तराखंड में अगले 2 दिन मौसम?

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ गई है। जबकि, मैदानी शहरों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की सूचना है और हमने चेतावनी जारी की है, 3000 मीटर की ऊंचाई वाले आंतरिक जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

कहा कि 29 दिसंबर से मौसम साफ हो सकता है। बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री कम हुआ है। देहरादून और मसूरी में बारिश के बाद सर्द हवाओं का सितम जारी रहा। ठंडी हवाओं से लोग ठिठुर गए। बाजारों में भी चहल-पहल कम रही।

शाम को कई इलाकों में कोहरा छा गया। सहस्रधारा रोड, आईएसबीटी, हरिद्वार बाईपास रोड, रायपुर रोड समेत कई इलाकों में कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।दून में शनिवार को जहां अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम यानी 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं sd

औली में बर्फ से पटी सड़क ने रोका पर्यटकों का रास्ता

औली और हर्षिल में बर्फ से पटी हुई सड़कों ने पर्यटकों का रास्ता रोका। शनिवार को झंगरिया बैंड से औली तक सड़क बर्फ से पटी रही। इस वजह से कई यात्री वाहन औली नहीं पहुंच सके।औली में शुक्रवार देर रात से ही बर्फबारी होने लगी थी। पांच किमी सड़क बर्फ से पटी होने पर यात्रियों के वाहन नहीं चल सके।

सुबह 11 बजे बीआरओ की मशीन ने झंगरिया बैंड से औली तक बर्फ हटाने का काम शुरू किया, जो ढाई बजे तक चलता रहा, जिसके बाद ही पर्यटक वाहन औली पहुंच सके। यही नहीं, लगभग दो किमी पहले जंगल के बीच सड़क पर पेड़ गिरने से सुबह 10 बजे तक औली तक आवागमन पूरी तरह बंद रहा। बाद में एसडीआरएफ और लोगों ने पेड़ काटकर हटाया। इसके बाद ही आवागमन शुरू हो पाया।

हर्षिल में बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़े लोग

उत्तरकाशी। शनिवार को हर्षिल में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां ढाई सौ से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। गंगोत्री हाईवे पर बर्फबारी से फिसलन हो गई। ऐसे में ढाई सौ पर्यटक फंस गए और हर्षिल, धराली, झाला सहित कुछ जगह परिवार संग ठहरे हुए हैं।

दून के स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों में चार जनवरी तक छुट्टी

बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए देहरादून में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही 12वीं तक के स्कूलों में चार जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया। डीएम सविन बंसल ने बताया कि मौसम विभाग और एनडीएमए ने देहरादून को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके चलते स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, दून में 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र चार जनवरी तक बंद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें