Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़After Salman Khan Lawrence Bishnoi gang threatens YouTuber Saurav Joshi demands Rs 2 crore

सलमान खान के बाद यू ट्यूबर सौरव जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, 2 करोड़ रुपये की रखी डिमांड

  • ऐसा न करने पर सौरभ के परिवार के सदस्य को मारने की धमकी भी दी है।‌ पांच दिन में पैसा देने के लिए कहा गया है। पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक कर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 01:24 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान के बाद अब देश के मशहूर और उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से दो करोड़ की सौरभ जोशी से फिरौती मांगी गई है।

ऐसा न करने पर सौरभ के परिवार के सदस्य को मारने की धमकी भी दी है।‌ पांच दिन में पैसा देने के लिए कहा गया है। पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक कर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है।

ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है।

हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें