Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़after Holi passengers problems continue trains buses coming to Uttarakhand from UP Bihar packed

होली के बाद भी यात्रियों की मुश्किलें बरकरार, UP, बिहार समेत इन राज्यों से उत्तराखंड आने वाली ट्रेनें-बसें पैक

  • होली के बाद ट्रेनों में सीटों की वेटिंग 50-70 के पार तक पहुंच गईं हैं। तत्काल में भी टिकट नहीं मिलने की वजह से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसों में सीटें फुल होने से भी यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
होली के बाद भी यात्रियों की मुश्किलें बरकरार, UP, बिहार समेत इन राज्यों से उत्तराखंड आने वाली ट्रेनें-बसें पैक

होली के बाद यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक होकर चल रहीं हैं। कुछ ट्रेनों में सीटों की वेटिंग 50-70 के पार तक पहुंच गईं हैं। तत्काल में भी टिकट नहीं मिलने की वजह से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दूसरी ओर, बसों में सीटें फुल होने से भी यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हालांकि, उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों के लिए अतिरिक्त बसें जरूर चलाई है, लेकिन उससे भी यात्रियों को कुछ ज्यादा राहत नहीं मिल रही है।

बसों में सीटें फुल की वजह से यात्रियों को खड़ा होकर यात्रा करना पड़ रहा है। होली मनाने के लिए त्योहार से पहले अपने घर गए पूर्वांचल के लोग परिवार समेत वापस अपने काम पर लौटने लगे हैं। इसके चलते यूपी के लखनऊ, मुरादाबाद होकर देहरादून या सहारनपुर की तरफ जाने वाली सारी गाड़ियों में इस समय भारी भीड़ चल रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झांरखंड के हजारों लोग उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा व जम्मू कश्मीर में रहकर काम धंधा करते हैं। होली से पहले इनमें से काफी लोग अपने काम से छुट्टी लेकर घर गए थे, ताकि त्योहार अपने परिवार के साथ मना सकें। इसलिए होली तक पूर्वांचल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह फुल होकर चल रही थी। अब यही लोग घर से वापस काम पर लौट रहे हैं।

रेल मंडल मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता कहते हैं कि त्योहार के आसपास ट्रेनों में भीड़भाड़ होना स्वाभाविक होता है। यात्रियों की सुविधा के लिए विभाग ने कई स्पेशल ट्रेन भी चला रखी हैं। मुसाफिरों से आग्रह है कि सीट आरक्षित कराकर ही लंबी दूरी की यात्रा करें। -

दूसरी ओर, होली पर्व होने के बाद लोगों का काम पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। रोडवेज स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने से बसों के लिए मारामारी की स्थिति रही। उत्तराखंड के पर्वतीय रूटों पर भी बसों में सीटों के लिए मारामारी हो रही है। यात्रियों को बसों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।