Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़After Diwali trains are full waiting list for seats crosses 100 more problems on these routes

दिवाली के बाद ट्रेनें फुल-सीटों की वेटिंग लिस्ट 100 के पार, इन रूटों पर ज्यादा दिक्कत

  • ऐसे में दीवाली के बाद कुमाऊं से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली के लिए संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस में सीटें मिलना मुश्किल दिख रहा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 07:14 PM
share Share

दिवाली के बाद से बिहार, यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों के लिए ट्रेनें पैक होकर चल रहीं हैं। चिंता की बात है ट्रेनों में सीटों की वेटिंग 100 के पार पहुंच चुकी हैं। रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी की रेल रूट में हो रही है।

तत्काल टिकट बुकिंग से भी रेल यात्रियों को कुछ ज्यादा राहत नहीं मिल रही है। दिल्ली को चलने वाली तीनों ट्रेन आगामी पांच दिनों तक फुल हो चुकी हैं। इन ट्रेनों की वेटिंग भी बहुत ज्यादा है। रानीखेत एक्सप्रेस में 235 वेटिंग चल रही है।

ऐसे में दीवाली के बाद कुमाऊं से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली के लिए संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस में सीटें मिलना मुश्किल दिख रहा है।

यह हाल केवल स्लीपर का नहीं है। एसी कोच में भी सीट पाने के लिए मारामारी दिख रही है। इतना ही नहीं अगर लोग सीधे न आकर ट्रेन बदलकर भी सफर करना चाह रहे है तो भी वेटिंग बहुत ज्यादा है।

शताब्दी एक्सप्रेस

शताब्दी में एग्जीक्यूटिव कार चेयर में 2 से 6 नवंबर तक वेटिंग है। यह वेटिंग 10 से 12 के बीच में है। वहीं कार चेयर में 2 से लेकर 5 तक 20 से ज्यादा की वेटिंग है। आईआरसीटीसी का पोर्टल सीटें उपलब्ध दिखा रहा है।

संपर्क क्रांति

एसी चेयर कार में 2 से 6 नवंबर तक 30 से लेकर 100 तक की वेटिंग चल रही है। सामान्य सीट (2 एस) में 49 से 112 तक की लंबी वेटिंग चल रही है।

तत्काल टिकट दिख रहा बेअसर

यात्री सफर के लिए तत्काल का सहारा ले रहे हैं। वह सुबह घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं, पर उनको इस तरीके से भी सीट मिलने पर नाके बचने चबाने पड़ रहे हैं।

ट्रेन न छूटे इसके लिए 2 घंटे पहले निकले

पर्वतीय इलाकों के वो यात्री जिनका इन ट्रेन में रिजर्वेशन है, उनको काठगोदाम पहुंचने में लगने वाले समय से दो घंटे पहले निकलाना होगा। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक डीएस बोरा ने बताया कि इसकी वजह नैनीताल और भीमताल में लगने वाला जाम है। पूर्व में जाम के चलते कई यात्रियों की ट्रेन छूटने की घटना हो चुकी है। वीकेंड पर जाम ज्यादा लगने से परेशानी आती है। जिसके चलते रेलवे के अधिकारी यात्रियों के जाम को लेकर आगाह करते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें