रुड़की में अवैध मदरसों के खिलाफ ऐक्शन, कागजों की जांच के बाद 3 को किया सील
टीम ने मदरसा दारुल कुरान मोहितपुर पहुंचकर प्रबंध तंत्र से मान्यता संबंधी प्रपत्र दिखाने को कहा। वह भी कोई प्रपत्र दिखा नहीं पाए। पुलिस प्रशासन की टीम ने इस मदरसे को भी सील कर बंद करा दिया।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में तीर अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन का सख्त ऐक्शन हुआ है। प्रशासन ने जरूरी कागजातों की जांच करने के बाद तीन अवैध मदरसों को सील कर दिया है। ]
मदरसों की सील करने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था। उप जिलाधिकारी भगवानपुर ने पुलिस बल के साथ शनिवार को क्षेत्र के अवैध रूप से संचालित तीन मदरसों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया।
पुलिस और प्रशासन की ओर से अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने भगवानपुर उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में मक्खनपुर गांव पहुंची।
जहां टीम ने गांव के जामिया अरिफ उल एकेडमी मदरसा पहुंचकर उसके मान्यता संबंधी प्रपत्र की पड़ताल की। लेकिन मदरसा प्रबंधक कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके चलते पुलिस प्रशासन की टीम ने उक्त मदरसे को सील कर दिया।
टीम ने मदरसा दारुल कुरान मोहितपुर पहुंचकर प्रबंध तंत्र से मान्यता संबंधी प्रपत्र दिखाने को कहा। वह भी कोई प्रपत्र दिखा नहीं पाए। पुलिस प्रशासन की टीम ने इस मदरसे को भी सील कर बंद करा दिया।
यहां से पुलिस प्रशासन की टीम ने हल्लुमजरा में संचालित दारुलु उलम अशरफी मदरसा पहुंचकर प्रपत्रों की पड़ताल की। लेकिन मदरसा संचालक मान्यता से संबंधित कोई प्रपत्र टीम को दिखा नहीं सका।
प्रशासन की टीम ने इस मदरसे को भी सील कर दिया। उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को भी घाड़ क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर मदरसों के मान्यता संबंधी प्रपत्र की पड़ताल की।
उन्होंने बताया कि जांच टीम में पुलिस प्रशासन के अलावा भगवानपुर खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला समेत कई लोग शामिल रहे। उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।