Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Action against BJP leader Mukesh Bora - evidence collected in hotels widow woman made rape allegations

BJP नेता मुकेश बोरा के खिलाफ ऐक्शन-होटलों में जुटाए सबूत, विधवा महिला ने लगाए थे रेप के आरोप

  • पुलिस ने आरोपों पर साक्ष्यों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। लालकुआं कोतवाल डीएस फर्त्याल ने कहा कि पर्याप्त सबूत एकत्र करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी होगी। सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि महिला के बताए होटलों में पुलिस टीम गई थी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी/लालकुआं, हिन्दुस्तान टीमTue, 3 Sep 2024 04:56 PM
share Share

नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कराए। इसके साथ ही पीड़िता ने अपने साथ दुष्कर्म की बात कहते हुए जिन होटलों का नाम लिया है, वहां भी पुलिस टीम पहुंची। 

पुलिस ने होटल के दस्तावेजों को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। वहीं अन्य तथ्यों के आधार पर भी जांच शुरू कर दी है। लालकुआं पुलिस ने सोमवार को हल्द्वानी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित महिला के 164 के बयान दर्ज कराए। 

बयान दर्ज होने के बाद JP पुलिस महिला को लेकर उन होटलों में पहुंची जहां उसके अनुसार उसके साथ दुराचार हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार होटलों के रजिस्टर में महिला की बताई तारीखों पर एंट्री मिलने की बात भी सामने आई है। 

हालांकि, इसकी पुष्टि और विस्तृत जांच के लिए होटल के एंट्री रजिस्टर पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपों पर साक्ष्यों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। लालकुआं कोतवाल डीएस फर्त्याल ने कहा कि पर्याप्त सबूत एकत्र करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी होगी। सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि महिला के बताए होटलों में पुलिस टीम गई थी। 

दस्तावेज जांच को कब्जे में लिये गए हैं। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी चालक भी फरार मामले में जहां पुलिस ने सोमवार को सबूत जुटाए । वहीं मामले के दूसरे आरोपी कमल बेलवाल की तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी हैं।

पार्टी से बाहर हो सकते हैं मुकेश

उत्तराखंड डेयरी फेरडेशन के अध्यक्ष पर से निष्कासित दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता मुकेश बोरा के खिलाफ 48 घंटे बाद भी पार्टी नेतृत्व पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा का प्रदेश नेतृत्व जल्द मुकेश बोरा को बाहर का रास्ता दिखा सकता है। मंगलवार तक उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जा सकता है। 

भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी नैनीताल दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने के लिए पार्टी नेतृत्व में मंथन चल रहा है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें