Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़6 month old twin girls died case registered in Haridwar

6 महीने की जुड़वां बच्चियों की मौत, हरिद्वार में दर्ज हुआ केस

  • टिहरी निवासी महेश सकलानी सिडकुल की कंपनी में तैनात हैं। सवा साल पहले उनकी शादी हुई थी। छह माह पूर्व उनकी पत्नी शिवांगी ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। गुरुवार को महेश सकलानी ड्यूटी पर चले गए थे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
6 महीने की जुड़वां बच्चियों की मौत, हरिद्वार में दर्ज हुआ केस

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में छह माह की जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

मूलरूप से टिहरी निवासी महेश सकलानी सिडकुल की कंपनी में तैनात हैं। सवा साल पहले उनकी शादी हुई थी। छह माह पूर्व उनकी पत्नी शिवांगी ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। गुरुवार को महेश सकलानी ड्यूटी पर चले गए थे।

पत्नी शिवांगी दूध लेने दुकान गई थी। वापस लौटीं तो छह माह की बेटी स्नेहा और ईशानी बेहोश थीं। अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें