Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़40 lakh fraud in name of land Dehradun deal was for 4 crore rupees

देहरादून में जमीन के नाम पर 40 लाख की ठगी, 4 करोड़ रुपयों की हुई थी डील

मुलाकात किशनपुर में रहने वाले प्रेम सिंह, गोपाल सिंह और श्याम सिंह से हुई। तीनों ने किशनपुर में अपनी जमीन होने का दावा किया। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने संपत्ति का मुआयना किया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में जमीन के नाम पर 40 लाख की ठगी, 4 करोड़ रुपयों की हुई थी डील

देहरादून में जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 40 लाख ठग लिए गए। साढ़े चार करोड़ में जमीन का सौदा हुआ था। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ राजपुर शैंकी कुमार ने बताया कि अरशद निवासी डीएलएफ फेस-4 ने बताया कि उनकी कंपनी देहरादून में जमीन खरीदने का प्रयास कर रही थी।

इसी बीच उनकी मुलाकात किशनपुर में रहने वाले प्रेम सिंह, गोपाल सिंह और श्याम सिंह से हुई। तीनों ने किशनपुर में अपनी जमीन होने का दावा किया। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने संपत्ति का मुआयना किया।

अनुबंध के तहत कंपनी ने शुरुआत में तीनों को 40 लाख रुपये दे दिए। लेकिन बाद में आरोपियों ने जमीन किसी और को बेच दी। पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें