Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़4 friends arrested for gangraping minor girl for two and a half years unnatural sex pornographic video

नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ढाई साल तक गैंगरेप, अप्राकृतिक कुकर्म करने वाले 4 दोस्त गिरफ्तार

  • आरोप था कि धोखे से उसकी बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी गौतम ने वॉयरल कर देने की धमकी दी थी। आरोप था कि उसके बाद उसने अपने दोस्त विनीत वर्मा, वैभव पंत और प्रियांशु को उसकी बेटी को सौंप दिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 11:15 AM
share Share
Follow Us on

नाबालिग लड़की को अश्वील वीडियो वॉयरल करने की धमकी देकर करीब ढाई साल तक उसके साथ दुष्कर्म-अप्राकृतिक कुकर्म करने वाले चार दोस्तों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बिल्डिंग स्वामी संजय छल्ले की भूमिका को लेकर छानबीन कर रही है।

गुरुवार देररात एक महिला ने अपनी बेटी के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। आरोप लगाया था कि चार नवंबर को उसकी बेटी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन उसकी बेटी की जान बच गई थी।

आरोप लगाया था कि पांच फरवरी 2022 को बेटी की मुलाकात गौतम उर्फ इलु पुत्र कृष्ण कुमार निवासी पालिका बाजार से हुई थी। आरोप था कि अगले दिन सरेराह मिले गौतम ने उसकी बेटी को किताब लेने के बहाने रोक लिया था। उसके बाद अगले दिन किताब देने के बहाने संजू छल्ले वाले की बिल्डिंग में बुलाकर बेटी को डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए थे।

आरोप था कि धोखे से उसकी बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी गौतम ने वॉयरल कर देने की धमकी दी थी। आरोप था कि उसके बाद उसने अपने दोस्त विनीत वर्मा, वैभव पंत और प्रियांशु को उसकी बेटी को सौंप दिया। उन्होंने भी भयभीत कर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म-अप्राकृतिक कुकर्म किया था।

आरोप है कि संजू छल्ले वाली की बिल्डिंग से लेकर होटल सागर मूर्ति निकट भल्ला रोड में उसकी बेटी के साथ लगातार दुष्कर्म किया जाता रहा। उसकी बेटी को नशा कराकर विरोध करने पर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करते रहे। बेटी को गर्भपात की दवा भी खिलाई गई। उसके बाद चार नवंबर 2024 को प्रियांशु ने बेटी को हत्या की धमकी दी।

धमकाया कि उसके मुंह पर तेजाब डाल दिया जाएगा और उसके भाई को नशा बेचने के आरोप में झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। पिछले माह 18 अक्तूबर को उसकी बेटी को होटल सागर मूर्ति में ले जाकर गौतम उर्फ इलु ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी गौतम उर्फ इलु पुत्र किशन निवासी पालिका बाजार, विनीत वर्मा पुत्र बबली निवासी गंगा टाकीज, वैभव पंत निवासी रामगढ़, प्रियांशु पुत्र किशन निवासी पालिका बाजार को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। बताया कि संजू छल्ले वाले की तलाश कर रहे हैं। उसकी भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें