Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़36 crore fraud in name of farmers through crop loan 2 managers arrested three absconding

किसानों के नाम पर फसल लोन से 36 करोड़ की ठगी, फर्जीवाड़ा में शुगर मिल के 2 अधिकारी गिरफ्तार

  • 36 crore fraud in name of farmers through crop loan 2 sugar mill officials arrested in fraud

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, झबरेड़ा (रुड़की), हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 10:54 AM
share Share

किसानों के नाम पर 36.50 करोड़ के फसल ऋण (क्रोप लोन) फर्जीवाड़े में पुलिस ने इकबालपुर शुगर मिल के दो पूर्व मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। अब दोनों आरोपी दूसरी शुगर मिलों में कार्यरत हैं।

मामले में बैंक और शुगर मिल के अधिकारियों पर मिलीभगत कर फर्जीवाड़े का आरोप है। पुलिस को बैंक अधिकारी समेत तीन अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस के अनुसार, 19 अप्रैल 2021 को झबरेड़ा थाने में दर्ज मुकदमे की जांच सीबीसीआईडी देहरादून की टीम कर रही है।

पुलिस ने बताया कि साढ़े 36 करोड़ के इस फर्जीवाड़े में किसानों के साथ ही कई मजदूरों को किसान दर्शाकर फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवाए गए। आरोप है कि बैंक और शुगर मिल के अधिकारियों ने मिलकर लोन के लिए जाली कागजात तैयार किए।

इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से 2020 के बीच फसल ऋण लिया गया। वास्तविक किसान और मजदूर इससे अनजान रहे। मामले में झबरेड़ा पुलिस ने शनिवार को आरोपी उमेश शर्मा और पवन ढींगरा को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, पवन ढींगरा इकबालपुर शुगर मिल का तत्कालीन केन मैनेजर था और वर्तमान में लक्सर मिल में तैनात है। जबकि आरोपी उमेश शर्मा इकबालपुर मिल में तब एकाउंट मैनेजर था।

जो वर्तमान में शाकुंभरी शुगर मिल बेहट (यूपी) में कार्यरत है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। फर्जीवाड़े की जांच सीबीसीआईडी कर रही है। मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। तीन और आरोपियों की तलाश जारी है।

नोटिस मिलने पर खुलासा

पुलिस के अनुसार, जब लोन नहीं चुकाने पर असल किसानों के घर वसूली के नोटिस पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। चौकी प्रभारी इकबालपुर की ओर से शुगर मिल और बैंक के तत्कालीन अफसरों पर थाना झबरेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें