Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़35 out of 130 left job in 2 days in doon medical college what was the reason

दून मेडिकल कॉलेज में 130 को मिली नौकरी, दो दिन में 35 छोड़कर भाग गए; क्या थी वजह

  • दून मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों 130 लोगों को नौकरी मिली थी। इनमें से 35 लोगों ने दो दिन में ही नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने वालों ने इसकी वजह भी बताई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 17 Jan 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीए, एमए, बीएड जैसी डिग्रियों वाले युवक-युवतियों ने वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया की नौकरी तो पा ली, लेकिन जब वार्ड में उन्हें चादर बदलने, दवाई-उपकरण लाने, मरीजों को शिफ्ट कराने का काम करना पड़ा, तो वह उन्हें नहीं भाया। इनमें से 35 कर्मचारियों ने एक-दो दिन में ही काम छोड़ दिया। कर्मचारियों को सही से काम नहीं बताने और यहां आकर उनकी योग्यता के अनुरूप कार्य नहीं मिलने की बात भी सामने आई है।

अस्पताल में दिसंबर से 150 पदों पर वार्ड ब्वॉय एवं आया समेत 366 पदों पर निजी एजेंसी से भर्ती शुरू हुई। पहली किस्त में 84 और दूसरी में 98 वार्ड ब्वॉय एवं आया भेजे। इनमें से महज 130 ने ज्वाइन किया, इनमें से 35 एक या दो दिन में छोड़ कर चले गए। 95 ही नौकरी कर रहे हैं। 52 ने ज्वॉइन ही नहीं किया। अब एजेंसी ने 50 की नई सूची भेजी है।

मैंने बीएड किया है, चादरें बदलने नहीं आई हूं

एक विभाग के आईसीयू में एक वार्ड आया आई। फाइल तो डॉक्टर को पकड़ा दी, लेकिन एसएनओ ने जब मरीज की चादर बदलने को कहा तो बीएड पास होने की बात कहकर इसे करने से मना कर दिया और फिर ड्यूटी पर नहीं पहुंचीं।

एमए पास हूं, सामान नहीं पकड़ाऊंगा

एक वार्ड में जब नर्सिंग अधिकारी ने मरीज के सैंपल लेने को वार्ड ब्वॉय को कहा कि वॉयल लेकर आओ। तो उसने कहा कि एमए पास हूं। सामान पकड़वाने नहीं आया, कहकर अगले दिन से ड्यूटी ही नहीं आया।

दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कई कर्मचारी कुछ दिन काम करने के बाद नहीं आए। एजेंसी को सही से काउंसलिंग के बाद ही भेजने को कहा है। एक नई सूची 50 कर्मचारियों की भेजी गई है, उन्हें वार्डों में कार्य आवंटित कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें