उत्तराखंड में 250 पाकिस्तानी नागरिक-2 वापस लौटे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐक्शन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि है कि सीसीएस की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में प्रदेशभर में पाकिस्तानी नागरिकों के पहचान की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Phalagam Attack: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश के बाद उत्तराखंड पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने बताया कि उत्तराखंड में पाकिस्तान मूल के कुल 250 नागरिक निवास कर रहे हैं।
इनमें से 247 के पास लॉन्ग टर्म वीजा है, जबकि तीन व्यक्ति शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए थे।डीजीपी सेठ के अनुसार, शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पति-पत्नी देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के पास ठहरे हुए थे।
यह दंपति गुरुवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुका है। वहीं, तीसरा व्यक्ति हरिद्वार में रुका है, जिसे शुक्रवार तक लौटने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस को सूचना मिली है कि वह शनिवार को हरिद्वार से रवाना हो जाएगा। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि है कि सीसीएस की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में प्रदेशभर में पाकिस्तानी नागरिकों के पहचान की कार्रवाई तेज कर दी गई है। डीजी पुलिस को पाकिस्तानी नागरिकों को यहां से वापस भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नेपाल सीमा पर जांच
देहरादून, हरिद्वार और अन्य प्रमुख शहरों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी ने बताया कि सभी जिलों के एसपी और इंटेलिजेंस यूनिट को पाक नागरिकों की पहचान के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल सीमा में जांच जारी है।
गृह विभाग ने पुलिस से पूरा विवरण मांगा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने वीजा पर भारत आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का फरमान जारी किया है। केंद्र के इस आदेश के बाद राज्य गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से ब्योरा मांगा है। सभी वैध वीजाधारक पाक नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ना होगा। जिनके पास मेडिकल वीजा है, उन्हें 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता
डीजीपी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। केंद्र के निर्देशों का पालन करते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट है। जनता किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को सूचना दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।