Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़2 arrested after encounter with police in haridwar uttarakhand

हरिद्वार में पुलिस और ड्रग तस्करों के बीच भीषण मुठभेड़, गोलीबारी के बाद 2 गिरफ्तार

  • हरिद्वार के एक इलाके में नशे की खेप लेकर यहां डिलीवरी देने पहुंचे एक तस्कर को ज्वालापुर पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया, जबकि मौके से फरार होने में सफल रहे दूसरे तस्कर को कई घंटों बाद गुरुवार सुबह पकड़ लिया। क्या है पूरा मामला।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 17 Jan 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार के एक इलाके में नशे की खेप लेकर यहां डिलीवरी देने पहुंचे एक तस्कर को ज्वालापुर पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया, जबकि मौके से फरार होने में सफल रहे दूसरे तस्कर को कई घंटों बाद गुरुवार सुबह पकड़ लिया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया गया। आरोपियों के कब्जे से लाखों की कीमत की स्मैक बरामद हुई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। बुधवार की देर रात पुल जटवाड़ा पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो युवकों को रोकना चाहा लेकिन पीछे बैठे यवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। रेगुलेटर पुल से होते हुए गंगनहर पटरी की तरफ भाग निकले मोटरसाइकिल सवार युवकों को पुलिस टीम ने घेर लिया। इसके बाद की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट मौके पर पहुंचे गए। आनन फानन में घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान नज़ाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमद नगर नई बस्ती थाना फतहगंज पश्चमी ज़लिा बरेली यूपी के रूप में हुई। बताया कि आरोपी के कब्जे से 101 ग्राम स्मैक, एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद हुए है। बताया कि दूसरे फरार आरोपी को गुरुवार की सुबह पकड़ लिया गया, जिसका नाम सुहेल निवासी अहमद नगर नई बस्ती पश्चिम फतेहगंज बरेली यूपी है। उसके कब्जे से भी एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बताया कि आरोपी बरेली से स्मैक की तस्करी कर यहां डिलीवरी देने आए थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को एम्स ऋषिकेश से छुटटी मिल गई है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट, पुलिस टीम पर फायरिंग करने समेत गंभीर आरोप में मुकदमा दर्जकर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें