16 साल के नाबालिग का जानलेवा कदम, मोबाइल के इस्तेमाल पर मां ने था डांटा
- आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल के अनुसार, इस दौरान अनुराग ने पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मां ने घर जाकर देखा तो बेटे को लटका पाया। परिजन उसे फंदे से उतारकर निजी वाहन से दून अस्पताल लेकर पहुंचे।
मोबाइल के अधिक इस्तेमाल पर मां ने डांटा तो बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। 16 वर्षीय किशोर दो बड़ी बहनों का इकलौता भाई था। किशोर की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। परिवार मूल रूप से यूपी के प्रयागराज स्थित शांतिपुरम का रहने वाला है।
देहरादून में पटेलनगर कोतवाली अंतर्गत चंद्रबनी चोयला में किराये के कमरे में रहने वालीं संगीता की दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। आठवीं में पढ़ने वाला बेटा अनुराग उनके साथ रहता था। अनुराग गुरुवार शाम घर पर अकेला था।
आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल के अनुसार, इस दौरान अनुराग ने पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मां ने घर जाकर देखा तो बेटे को लटका पाया। परिजन उसे फंदे से उतारकर निजी वाहन से दून अस्पताल लेकर पहुंचे।
लेकिन, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल की मोर्चरी पहुंची और पंचनामा भरा। पुलिस के मुताबिक, संगीता पति की मौत के बाद पेंशन से घर चलाती हैं।
मोबाइल में गेम और रील देखने में गुजरता था समय
पुलिस के अनुसार, महिला ने पूछताछ में बताया कि अनुराग पिछले कुछ दिनों से मोबाइल में गेम खेलने और रील देखने में ज्यादा समय गुजारने लगा था। इसे लेकर महिला ने उसे हल्का डांट दिया था। लेकिन, अनुराग को यह डांट इतनी नागवार गुजरी कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। शुक्रवार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।