Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़15 year old minor Marriage shocking truth came to light when she reached hospital in Bageshwar for examination

15 साल की नाबालिग लड़की की शादी, बागेश्वर में अस्पताल में जांच लिए पहुंचने पर सामने आया चौंकाने वाला सच

  • डॉ. गायत्री पांगती ने बताया की नाबालिग शादीशुदा है। वह नौ महीने की गर्भवती है। डॉ. गायत्री पांगती ने गर्भवती के नाबालिग होने पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
15 साल की नाबालिग लड़की की शादी,  बागेश्वर में अस्पताल में जांच लिए पहुंचने पर सामने आया चौंकाने वाला सच

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 15 साल की एक नाबालिग लड़की की जबरन शादी करवा दी गई। अस्पताल में जांच को पहुंचने पर परिजनों के होश उड़ गए।

डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बताया कि शादीशुदा नाबालिग लड़की 9 महीने की गर्भवती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बागेश्वर में एक शादीशुदा नाबलिग के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, 15 साल की नाबालिग शादीशुदा जिला अस्पताल पहुंची।

डॉ. गायत्री पांगती ने बताया की नाबालिग शादीशुदा है। वह नौ महीने की गर्भवती है। डॉ. गायत्री पांगती ने गर्भवती के नाबालिग होने पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है

बताया जा रहा है की दोनों ही नेपाली मूल के हैं। दो साल पहले दोनों की शादी हुई है तब से दोनों बागेश्वर में ही रह रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें