15 साल की नाबालिग लड़की की शादी, बागेश्वर में अस्पताल में जांच लिए पहुंचने पर सामने आया चौंकाने वाला सच
- डॉ. गायत्री पांगती ने बताया की नाबालिग शादीशुदा है। वह नौ महीने की गर्भवती है। डॉ. गायत्री पांगती ने गर्भवती के नाबालिग होने पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 15 साल की एक नाबालिग लड़की की जबरन शादी करवा दी गई। अस्पताल में जांच को पहुंचने पर परिजनों के होश उड़ गए।
डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बताया कि शादीशुदा नाबालिग लड़की 9 महीने की गर्भवती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बागेश्वर में एक शादीशुदा नाबलिग के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, 15 साल की नाबालिग शादीशुदा जिला अस्पताल पहुंची।
डॉ. गायत्री पांगती ने बताया की नाबालिग शादीशुदा है। वह नौ महीने की गर्भवती है। डॉ. गायत्री पांगती ने गर्भवती के नाबालिग होने पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है
बताया जा रहा है की दोनों ही नेपाली मूल के हैं। दो साल पहले दोनों की शादी हुई है तब से दोनों बागेश्वर में ही रह रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।