Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़15 minute fight and 3 lives ended husband wife and mother in law died in gun shot in Haridwar

15 मिनट का झगड़ा और 3 जिंदगियां खत्म, हरिद्वार में पति-पत्नी और सास की गन शॉट में मौत

  • हरिद्वार के रानीपुर में हुए हत्याकांड से पहले दंपति के बीच जमकर विवाद हुआ था। महिला किराएदार ने पुलिस को बताया कि पहले 15 मिनट कमरे से लड़ाई की आवाज आ रही थी, अचानक तीन गोलियां चलीं और सन्नाटा पसर गया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 09:46 AM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। रिवॉल्वर से घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए किरायेदार और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस प्रथमदृष्टया गृहकलह को कारण मान रही है।

रानीपुर में हुए हत्याकांड से पहले दंपति के बीच जमकर विवाद हुआ था। महिला किराएदार ने पुलिस को बताया कि पहले 15 मिनट कमरे से लड़ाई की आवाज आ रही थी, अचानक तीन गोलियां चलीं और सन्नाटा पसर गया।

दिल्ली के सिद्धार्थ एन्क्लेव में रहने वाला राजीव एक नामी फूड कंपनी में काम करता था। राजीव के बारे में किराएदार ज्यादा नहीं जानते थे, क्योंकि उन्होंने उसे हरिद्वार में बेहद कम देखा था। वे शकुंतला और सुनीता को ही किराया देते थे। सोमवार शाम राजीव और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था।

इस दौरान किरायेदार जयदीप की पत्नी ऋतु घर में मौजूद थी। ऋतु ने पुलिस को बताया कि पहले कमरे से लड़ाई की आवाज आ रही थी। कुछ देर बाद गोलियों की आवाज सुनकर वह नीचे आई तो देख कि दरवाजा अंदर से बंद था। महिला ने आसपास के लोगों को इस बारे में बताया और 112 पर पुलिस को सूचना दी।

दो मैगजीन मिली

पुलिस के अनुसार तीनों लोगों के सिर में गोली लगी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कनपटी से सटाकर गोलियां मारी गई हैं। साथ ही घटनास्थल से दो मैगजीन बरामद हुई। एक मैगजीन पिस्टल में लोड थी और दूसरी राजीव अरोड़ा की जेब में थी। साफ है कि राजीव के इरादे खौफनाख ही थे। अभी तक साफ नहीं हो सका है कि वारदात में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल लाइसेंसी है या नहीं, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।

पहले प्रेम विवाह और फिर खुद ली पत्नी की जान

27 साल पहले प्रेम विवाह करने वाले अरोड़ा दंपति का अंत बेहद दर्दनाक हुआ। परिचितों के अनुसार मूल रूप से ज्वालापुर के आर्यनगर के रहने वाले राजीव शादी के बाद दिल्ली जाकर बस गया था। वह दिल्ली में फूड कंपनी हल्दीराम में नौकरी कर रहा था।

दोनों की सीडीआर और चैटिंग बताएगी सच

पुलिस की निगाहे मृतक दंपति के मोबाइल फोन पर आकर ठिठक गई है। सीआईयू और स्थानीय पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए है। पुलिसकर्मी दंपति के मोबाइल फोन की चैटिंग खंगालने में जुट गई है। जिससे की वारदात की असल वजह सामने आ सके। दूसरा उनकी सीडीआर भी निकाली जा रही है, जिससे कोई क्लू मिलने की संभावना बनी हुई है।

तीन गोलियां ही मिली

महिला ने पुलिस को तीन गोलियां चलने की बात कही थी। दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस को तीनों के शरीर में एक एक ही गोली मिली है। तीनों के सिर पर ही गोलियां लगी है। जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि कनपटी से सटाकर गोलियां मारी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें