11 चिताएं एक साथ जलीं, अल्मोड़ा बस हादसे के बाद सामूहिक अंतिम संस्कार हर आंख नम
- अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। कूपी गांव के पास एक बस खाई में गिरने से 28 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मंगलवार को सल्ट महादेव लघु केदार में 11 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।
अल्मोड़ा बस हादसे में 36 यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई, जबकि 27 घायलों का इलाज चल रहा है। सल्ट के कूपी हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। महादेव लघु केदार घाट में ही 11 मृतकों की चिताएं एक साथ जलीं। विभिन्न गावों के मृतक इसमें शामिल थे। इस दौरान हर किसी की आंख नम नजर आईं।
सल्ट क्षेत्र में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। कूपी गांव के पास एक बस खाई में गिरने से 28 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मंगलवार को सल्ट महादेव लघु केदार में 11 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।
यह मृतक परसोली, जुद्याड़ु, मजेड़ा, धुमाकोट, भौनडांडा, रूंडाली, पातल गांव जैसे विभिन्न गांवों से थे। घटनास्थल पर हर कोई शोकगुल था। मृतकों के परिजनों के रोने- बिलखने का दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था।
वहीं, परिजनों के साथ आसपास के लोग भी गमगीन थे। माहौल में ऐसा सन्नाटा पसरा था कि हर कोई इस भयानक हादसे को याद कर स्तब्ध हो रहा था। इसके अतिरिक्त अन्य मृतकों का अंतिम संस्कार अलग-अलग जगहों पर किया गया।
कुछ मृतकों का अंतिम संस्कार हरिद्वार और रामगनर में किया गया, जबकि कुछ मृतकों का अंतिम संस्कार उनके गांव के निजी घाटों पर संपन्न हुआ। उधर, पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक के कई परिवारों को गहरे जख्म दे गया। कलखोविया, किनाथ, बराथ, बिरखेत, उटिड़ा, सैंडली, दिगोली, परसोली, रूंडाली सहित करीब 15 गांवों में लोग शोक में डूबे हैं।
बराथ गांव के छह लोगों की गई जान
अल्मोड़ा बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सबसे अधिक छह लोग बराथ गांव के थे। सुमन और देवेंद्र किसी काम से हरिद्वार जा रहे थे तो देवेंद्र गुड़गांव में कंपनी में नौकरी करता था और दीपावली की छुट्टी पर गांव आया था।
वहीं, राकेश ध्यानी अपने गांव बराथ मल्ला में दुकान, आटा चक्की के जरिए परिवार का भरण पोषण करता था और बेटी मानसी को लेकर काशीपुर जा रहा था। मानसी पॉलीटेक्निक कर रही थी। दुर्घटना में पिता-पुत्री दोनों की मौत हो गई। गांव में बूढ़ी मां और पत्नी हैं, जो दुर्घटना के बाद गहरे सदमे में हैं।
सल्ट के कूपी में हुई बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। हादसे की जांच की जा रही है। व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए प्रशासन की टीम प्रयासों में लगी हुई है।
आलोक कुमार पांडेय, डीएम अल्मोड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।