चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, 26 लोगों को मारने की धमकी
शामली में घर के बाहर चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर जान लेने की कोशिश की गई है। यहीं नहीं, परिवार के 26 लोगों को मारने की धमकी भी आरोपी युवक ने दी। मामला एक युवती से फोन पर बात करने के विवाद का बताया जा रहा है।

शामली में झिंझाना क्षेत्र के गांव टोड़ा में युवती से फोन पर बात करने को लेकर विवाद में एक युवक ने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए। गंभीर हालत में युवक को मेरठ रेफर कर दिया गया है। उधर, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर ने परिवार के 26 लोगों को मारने की धमकी भी दी है। घटना के बाद से गांव मे तनाव के हालात है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिस समय हमला हुआ एक बच्चा भी उसी चबूतरे पर बगल में बैठा था। संयोग से उसे चोट नहीं लगी है।
चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव टोड़ा निवासी लगभग 23 वर्षीय सरफराज व गांव के ही 24 वर्षीय गौतम के बीच युवती से फोन पर बातचीत करने को लेकर विवाद था। सरफराज दो दिन पहले ही गांव में आया था और मुख्य मार्ग की गली के कोने पर बने चबूतरे पर बैठा था। आरोप है कि इसी बीच गौतम कुल्हाड़ी लेकर आया और सरफराज पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। सरफराज ने खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी वार करता गया। पूरी घटना पास मे लगे सीसीटीवी केमरे मे रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद से आरोपी गौतम मौके से फरार हो गया। पीड़ित को पीएचसी ऊन में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल फिर मेरठ रेफर कर दिया गया।
26 लोगों का कत्ल करने की दी धमकी
घायल सरफराज की मां ने बताया कि प्राणघातक हमला करने के बाद हम लोग चीख पुकार सुनकर सरफराज को बचाने को भागे लेकिन हमलावकर के ऊपर खून सवार था। पीड़ित की मां का आरोप है कि हमलावर कुल्हाड़ी दिखाकर बोला कि अगर बचा सको तो बचा लो, मैं तुम्हारे 26 लोगों को मारूंगा। हालांकि पुलिस को दी तहरीर में यह आरोप नहीं लगाया है। वीडीयो को देखकर हर कोई सन्न है और गांव मे दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना से दहशतजदा लोग अपने लोग अपने अपने घरो को चले गये और गांव मे सन्नाटा पसर गया। मौके से डायल 112 भी चली लगी तो थानाध्यक्ष ने उनके मौके से चले जाने पर नाराजगी जताई। एसएचओ जितेंद्र का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरक्षा के लिए पीड़ित के घर के आसपास दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दी गई है।