Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Young men made video women bathing Ganga when villagers protested they beat them up

गंगा में स्नान कर रहीं महिलाओं का युवकों ने बनाया वीडियो, ग्रामीणों ने किया विरोध तो कर दी मारपीट

  • बदायूं में गंगा स्नान के दौरान महिलाओं का वीडियो बना रहे युवकों को रोकना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। आरोप है कि युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में हमला कर दिया। इसमें दो लोग घायल हो गए। आरोप है कि मारपीट में बाइक क्षतिग्रस्त कर मोबाइल फोन व नकदी भी लूट ली। मुकदमा दर्ज किया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सहसवान (बदायूं)Fri, 7 Feb 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
गंगा में स्नान कर रहीं महिलाओं का युवकों ने बनाया वीडियो, ग्रामीणों ने किया विरोध तो कर दी मारपीट

यूपी के बदायूं में गंगा स्नान के दौरान महिलाओं का वीडियो बना रहे युवकों को रोकना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। आरोप है कि युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में हमला कर दिया। इसमें दो लोग घायल हो गए। आरोप है कि मारपीट में बाइक क्षतिग्रस्त कर मोबाइल फोन व नकदी भी लूट ली। मुकदमा दर्ज किया है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के दूधमा गांव के रहने वाले मनोज पुत्र किताब सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों के साथ सहसवान कोतवाली के सुकर्रा घाट पर गांव हुई श्रीमद्भागवत कथा के पास कलश विसर्जन के दौरान गांव व परिवार की महिलाएं स्नान कर रहीं थी।

इस दौरान सहसवान कोतवाली के डकारा पुख्ता के संजीव पुत्र रामरहीश और योगेश पुत्र हरवेंद्र वहां मौजूद महिलाओं और लड़कियों का वीडियो बनाने लगे। महिलाओं के विरोध करने पर मनोज और अन्य ग्रामीणों ने दोनों युवकों को रोका व उनसे मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट करवा दिया। इस पर दोनों युवक नाराज हो गए और गालीगलौज करते हुए वहां से चले गए। लौटते समय घात लगाकर किया हमला इसके बाद गंगा स्नान के बाद मनोज अपने चाचा चोब सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, जबकि अन्य लोग ट्रैक्टरों से वापस आ रहे थे। जब वे डकरापुख्ता मॉडल शॉप के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे संजीव और योगेश ने अपने साथियों नितेश पुत्र चोब सिंह, सुरजीत पुत्र महावीर और दो अन्य अज्ञात युवकों के साथ मिलकर हमला कर दिया। मनोज और उनके चाचा को लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट में मनोज व चोब सिंह घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में पुलिस-व्यापारियों में विवाद, भक्ति पथ की सारी दुकानें बंद, हंगामा

मनोज ने बताया कि हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि मनोज की बाइक क्षतिग्रस्त कर मोबाइल और चोब सिंह का मोबाइल और छह हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गए। इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा मनेाज की तहरीर पर केस दर्ज कर किया है। इन में आरोपियों पर ताक-झांक, दंगा, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, शरारत शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मारपीट की घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश हैं।

ये भी पढ़ें:संभल में बुलडोजर एक्शन पर अवमानना की सुनवाई से SC का इनकार, यह दी सलाह

शोर सुनकर साथियों ने बचाई दोनों की जान

शोर सुनकर ट्रैक्टर से आ रहे मनोज के गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया तो सभी आरोपी उग्र हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे। घायल मनोज और चोब सिंह को उनके परिजन थाने लेकर पहुंचे जहां कोतवाली सहसवान पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया, जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि मनोज की शिकायत पर चार नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कर जांच शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें