Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dispute between police and traders near Hanumangarhi in Ayodhya all shops on Bhakti Path closed uproar

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पास पुलिस-व्यापारियों में विवाद, भक्ति पथ की सारी दुकानें बंद, हंगामा

  • यूपी के अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पास व्यापारियों और पुलिस में विवाद हो गया है। पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है। पिटाई से एक व्यापारी के सिर फुटने का आरोप लगा है। विरोध में व्यापारियों में भक्ति पथ की दुकानें बंद कर दिया है। हंगामा हो रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पास पुलिस-व्यापारियों में विवाद, भक्ति पथ की सारी दुकानें बंद, हंगामा

रामनगरी अयोध्या जिले में शुक्रवार को हनुमानगढ़ी मंदिर के पास व्यापारियों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। पुलिस पर व्यापारी को मारने-पीटने का आरोप लगा है। एक दुकानदार का सिर फट गया है। विरोध में दर्जनों व्यापारी धरना प्रदर्शन के लिए बैठ गए। व्यापारी पुलिस के विरोध में नारे लगाने लगे हैं। हंगामा पर पुलिस लाठी फटकर कर लोगों को हटाने की कोशिश तो व्यापारी और भड़क गए। इसके बाद व्यापारियों ने भक्ति पथ पर सभी दुकानें बंद कर दीं। पुलिस समझाने में लगी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना श्रीराम जन्मभूमि के हनुमानगढ़ी थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार को हनुमानगढ़ी दर्शनार्थियों की रेलिंग में लगी लाइन में श्रद्धालुओं को करीब से जाकर व्यापारी प्रसाद बेच रहे थे। इतने में अचानक पुलिस की टीम ने सभी को डंडे फटकार कर हटाना शुरू कर दिया। आरोप है कि कई को मारा भी। इसमें एक व्यापारी का सिर भी फट गया। इसके बाद मामला बढ़ गया है। पुलिस और व्यापारियों में विवाद तेज हो गया। विवाद के बाद हंगामा होने लगा। पिटाई के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध प्रदर्शन तेज हो गया।

इसके बाद हनुमानगढ़ी के भक्ति पथ के व्यापारियों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर कर प्रसाद इत्यादि की दुकानों को बंद कर दी हैं और पुलिस के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अफसर भी पहुंच गए हैं। पुलिस उन्हें समझाने के प्रयास में जुटी हुई है। उधर, गुस्साए व्यापारी कार्रवाई पर अड़े हैं। दुकानदार व्यापारी मानने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में दलित युवती हत्याकांड का खुलासा, 3 अरेस्ट, नशे में की थी वारदात
अगला लेखऐप पर पढ़ें