Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man fell madly in love with Delhi woman tore his elder brother clothes and ate sleeping pills at night

दिल्ली की लड़की के इश्क में पागल हुआ युवक, बड़े भाई के फाड़ दिए कपड़े, रात को खाईं नींद की गोलियां

  • कहते हैं प्यार अंधा होता है। एक बार ये रोग जिस भी किसी को लग गया वह फिर कभी पलटकर नहीं देखता। देश हो या फिर सात समंदर पार। अपने प्यार को पाने के लिए वह कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हो जाता है। जब उसे अपना प्यार नहीं मिलता है तो या पागल हो जाता है फिर उसकी ही याद में पूरी जिंदगी काट देता है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 27 Jan 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की लड़की के इश्क में पागल हुआ युवक, बड़े भाई के फाड़ दिए कपड़े, रात को खाईं नींद की गोलियां

कहते हैं प्यार अंधा होता है। एक बार ये रोग जिस भी किसी को लग गया वह फिर कभी पलटकर नहीं देखता। देश हो या फिर सात समंदर पार। अपने प्यार को पाने के लिए वह कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हो जाता है। जब उसे अपना प्यार नहीं मिलता है तो या पागल हो जाता है फिर उसकी ही याद में पूरी जिंदगी काट देता है। यूपी के बरेली जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के एक चाट विक्रेता को दिल्ली की महिला से मोहब्बत हो गई। दोनों की मुलाकात बदायूं जिले में हुई थी। युवती अपने किसी रिश्तेदार के घर आई हुई थी। दोनों की फोन पर बातें शुरू हुईं तो प्यार भी बढ़ गया। दोनों एक-दूसरे को लैला-मजनू की तरह प्यार करने लगे। युवती की शादी कहीं और हो गई, लेकिन युवक जुदाई बर्दाश्त न कर सका और घर में अजीब-अजीब हरकतें करने लगा। कभी गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश करता है तो कभी छत से छलांग लगाने पहुंच जाता है। जब उसे कोई रोकता है तो युवक उससे भिड़ जाता है।

पूरा मामला भमोरा थाना क्षेत्र के नौसारा का है। यहां के रहने वाले रामपाल मौर्य ने बताया कि वह चाट विक्रेता है। उसके 19 साल के छोटे बेटे अर्जुन कुमार को दिल्ली की एक युवती से प्यार हो गया था। वह बदायूं में किसी रिश्तेदार के घर आई थी। दोनों के बीच कब मुलाकात हुई और कब दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी, इसकी कानो-कान किसी को भनक नहीं लगी। दोनों रात-दिन बातें करते थे। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में इस कदर पागल हो गए कि उन्हें कुछ और सूझता ही नहीं था। एक दिन युवती उसके घर भी रुकी थी। कुछ दिन पहले युवती की शादी हो गई। प्रेमिका से बिछड़ने के गम में उसका बेटा आए दिन अजीब-अजीब हरकतें करने लगा।

ये भी पढ़ें:वकील को डिजिटल अरेस्‍ट का फोन, छह मिनट की बात में उल्‍टा पड़ गया जालसाज का दांव

पिता ने बताया कि उसके बेटे ने रात को नींद की गोलियां खा लीं। मां ने समझाने की कोशिश की तो वह छत पर छलांग लगाने पहुंच गया। आए दिन वह आत्महत्या करने के प्रयास करता रहता है। बड़े भाई ने जब समझाया तो वह उससे भिड़ गया और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। इश्कबाज बेटे के इस पागलपन से परेशान होकर पिता थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। रामपाल मौर्य ने कहा कि वह अपने बेटे से परेशान है, वह उसे महिला से बातें करने से मना करता है तो अर्जुन आत्महत्या करने की कोशिश करता है। रामपाल के बेटे अर्जुन को आत्म हत्या करने को नींद की गोलियां खाने छत से छलांग लगाने के प्रयास करने की तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें