पत्नी के रहते युवती से इश्क कर बैठा दो बच्चों का पिता, प्रेमिका हुई प्रेग्नेंट तो थाने के सामने उठा लिया बड़ा कदम
- पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की बुनियाद पर टिका होता। दोनों में से अगर कोई भी इस भरोसे को तोड़ दे तो उस घर में कभी सुख शांति नहीं टिक पाती। यूपी के गोरखपुर जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की बुनियाद पर टिका होता। दोनों में से अगर कोई भी इस भरोसे को तोड़ दे तो उस घर में कभी सुख शांति नहीं टिक पाती। यूपी के गोरखपुर जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक का एक युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया। पत्नी को पति की इस हरकत की जानकारी ही नहीं थी। युवक के दो बच्चे थे। युवक ने जिस युवती से प्यार किया उसे भी अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में नहीं बताया। प्रेमिका शादीशुदा युवक के इतने नजदीक आ गई कि वह प्रेग्नेंट हो गई। इसकी जानकारी जब युवक की पत्नी को हुई तो वह थाने पहुंची। पति को जब पत्नी के थाने पहुंचने की जानकारी हुई तो उसने बड़ा कदम उठा लिया। थाने के बाहर ही कोई कीटनाशक पी लिया।
टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरा मामला एनवा गांव का है। यहां का रहने वाला राजन मौर्य की 2019 में चंदा नाम की युवती से शादी हुई थी। राजन को चंदा से दो बच्चे हैं। राजन की इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान है। शादी के कुछ दिन बाद ही एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली युवती से राजन का संपर्क हो गया। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत आगे बढ़ गई। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। हालांकि युवक ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में प्रेमिका को कुछ भी नहीं बताया था।
दोनों फिर चोरी छिपे मिलने लगे। दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि वह एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए। दोनों में संबंध भी बने। इस बीच युवती प्रेमी से प्रेग्नेंट हो गई। युवती के घर वालों को राजन के शादीशुदा होने का पता चला तो उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया, लेकिन प्रेमिका ने प्रेमी के पक्ष में बयान दिया जिससे कोई भी पुलिस की कार्रवाई नहीं हुई।
पति के प्रेम-प्रसंग की पत्नी को हुई जानकारी
पत्नी को जब पति के दूसरी युवती से प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो घर में कलेश मच गया। पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा शुरू हो गया। राजन की पत्नी महिला थाने पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने राजन को पत्नी और उसकी प्रेमिका को थाने बुलाया। इसकी जानकारी राजन को लगी तो वह घबरा गया और थाने के सामने पहुंचकर कीटनाशक पी ली लिया। थाने के बाहर युवक के जहर पीने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी पत्नी और प्रेमिका भी पहुंच गई।