Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife eloped with lover after marriage said such thing in the police station husband stunned

शादी के बाद प्रेमी के साथ फरार हुई पत्‍नी, थाने में कह दी ऐसी बात-दंग रह गया पति

  • चार साल पहले युवती ने इसी प्रेमी को जेल भिजवा दिया था। अपनी शादी के बाद वह ससुराल से उसी के साथ फरार हो गई। मामला कोतवाली तक पहुंचा तो उसने पति को छोड़ प्रेमी का साथ चुन लिया और ससुराल लौटने से साफ इनकार कर दिया। उसने साफ कह दिया कि मैं इसकी दूसरी पत्नी के साथ भी रह लूंगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान, अमरोहाMon, 13 Jan 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on

Married woman eloped with her lover: यूपी के अमरोहा में एक लव स्‍टोरी का अजीबो-गरीब अंजाम देखने को मिला। यहां एक युवती शादी के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। प्रेमी भी ऐसा जिसने चार साल पहले नाबालिग रही इसी लड़की को भगाने में 26 दिन की जेल काटी थी। कोतवाली में जब लोगों ने युवती से कहा कि उसके प्रेमी की शादी हो चुकी है तो वह बोल पड़ी कि कोई बात नहीं इसकी दूसरी पत्‍नी के साथ भी खुशी-खुशी रह लूंगी। उसकी यह बात सुन पति समेत वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया। आखिरकार उसकी जिद देख ससुराल और मायके वाले कोतवाली से चले गए। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने विवाहिता को प्रेमी के साथ भेज दिया।

चार साल पहले युवती ने इसी प्रेमी को जेल भिजवा दिया था। अपनी शादी के बाद वह ससुराल से उसी के साथ फरार हो गई। दोनों के फरार होने के बाद युवती की ससुराल से लेकर मायके तक लोग परेशान हो गए। मामला कोतवाली तक पहुंचा तो उसने पति को छोड़ प्रेमी का साथ चुन लिया और उसके साथ ही जिंदगी गुजारने की बात कहकर ससुराल लौटने से साफ इनकार कर दिया। उसने साफ कह दिया कि मैं इसकी दूसरी पत्नी के साथ भी रह लूंगी।

मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक का प्रेम प्रंसग गांव की ही एक नाबालिग युवती के साथ चल रहा था। अगस्त 2020 को नाबालिग प्रेमिका की उम्र 17 साल थी। इसी दौरान वह प्रेमी के साथ भाग गई थी। परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

गजरौला पुलिस ने तीन दिन में दोनों को बरामद कर लिया था। उस समय किशोरी के बयान के आधार पर प्रेमी को जेल भेज दिया गया था। 26 दिन बाद उसकी जमानत हुई थी, तब जाकर वह जेल से बाहर आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें