Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi sarkar OTS scheme for electricity defaulters will start from tomorrow 100 percent discount in the first phase

योगी सरकार बिजली बकाएदारों के लिए कल से शुरू कर रही ओटीएस, पैसा बचाने का बड़ा मौका

बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू हो रही है। यह योजना तीन चरणों में चलेगी। योजना के तहत बिजली बिल पर लगे सरचार्ज की छूट मिलेगी।,

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 14 Dec 2024 10:20 PM
share Share
Follow Us on

बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू हो रही है। यह योजना तीन चरणों में चलेगी। योजना के तहत बिजली बिल पर लगे सरचार्ज की छूट मिलेगी। उपभोक्ता योजना में पंजीकरण कराकर इसका लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ताओं को बकाये बिल का किश्तों में भुगतान करने की विकल्प मिलेगा। इस योजना के तहत सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को उनके विलंबित भुगतान अधिभार (सरचार्ज) में छूट मिलेगी। पहले चरण में सबसे ज्यादा सौ प्रतिशत सरचार्ज से छूट मिलेगी।

एकमुश्त समाधान योजना तीन चरणों में लागू होगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक कुल 47 दिनों तक लागू रहेगी। योजना का प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक तथा तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी चलेगा।

पंजीकरण के साथ 30 फीसदी बकाया जमा करना होगा

पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों के मूल बकाये का 30 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा। उपभोक्ताओं को 30 सितंबर 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी।

एक किलोवाट भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को योजना के प्रथम चरण में विलंबित बिलों के एकमुश्त भुगतान करने पर उनके सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। किसानों को उनके निजी नलकूप में 31 मार्च 2023 तक के उनके बकाये विद्युत बिलों के विलंबित भुगतान अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए 07 मार्च 2024 से पंजीकरण कराए जा रहे हैं, जिन्हें अभी इस छूट का लाभ मिलता रहेगा। उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण विभागीय खंड/उपखंड कार्यालय, जनसेवा केंद्र, या विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org के माध्यम से करा सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें